ओपी चौधरी ने पीएससी की गड़बड़ी उजागर करते हुए सीबीआई जांच की मांग की

प्रेस वार्ता में ओपी ने उजागर की CGPSC की एक और गड़बड़ी! सरकार से की CBI जांच की मांग
रायगढ़ । राजधानी में आयोजित प्रेस वार्ता में बीजेपी नेता एवम प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने एक बार फिर CGPSC की कार्यप्रणाली को संदेह के कटघरे में खड़े करते हूं सवाल उठाया है। बीजेपी के प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने CGPSC की नई गड़बड़ी का खुलासा करते हुए सूबे के मुखिया भूपेश बघेल से मामले की निष्पक्ष जांच हेतु CBI जांच की मांग दोहराई है । एक प्रेस कांफ्रेंस में ओपी चौधरी ने कहा कि पहले भी पीएससी में बहुत सी धांधलियां उजागर हो चुकी है। इस बार की पीएससी के मुख्य परीक्षा में शहीद हनुमान सिंह के बारे में सवाल पूछा गया, लेकिन अभ्यर्थी ने शहीद वीर नारायण सिंह के बारे में जवाब लिखा। गलत जवाब के बावजूद नंबर दे दिया गया । ओपी ने कहा ऐसे और भी प्रश्न है जिनके गलत जवाब देने वालों को नंबर दिया गया है।गणित के एक सवाल में गलत उत्तर वाले को 4 में से 4 नंबर दिया गया है । वहीं सही उत्तर लिखने वाले को 4 में 3 अंक दिया गया है । ओपी ने इसमें सरकार के चहेतों को चयनित कराने की आशंका जाहिर की । उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस पूरी गड़बड़ी की सीबीआई से जांच करने की मांग की है। यह बताना लाजमी होगा कि छत्तीसगढ़ पीएससी रिजल्ट को लेकर भाजपा से ओपी चौधरी बतौर विपक्ष लगातार सवाल खड़े कर रहे है, इसके पहले भी ओपी ने पीएससी की सीट पर बोली लगाने का आरोप लगाया था। ओपी ने कहा ग्रामीणों में निवास रत माता पिता अपने जमीन जेवर गिरवी रख कर बच्चो को यू पी एस सी की तैयारी हेतु शहर भेजते है । ऐसे यूवाओ का सुनहरा भविष्य दांव पर लगाने वाली सरकार को जनता माफ नही करेगी। ओपी चौधरी ने उत्तरपुस्तिकाओं के जांच में निर्धारित मापदंडों का उल्लघंन का आरोप मढ़ते हुए पारदर्शिता का अभाव बताया। मामले को लेकर हाई कोर्ट में दायर याचिका का भी जिक्र करते हुए कहा मामले को हाई कोर्ट ने संज्ञान में लेते हुए नोटिस जारी किया है ।