छत्तीसगढ़ सरकार ने म्युनिस्पल स्कूल रायगढ के जीर्णोद्धार के लिए भी राशि मंजूर की – अनिल शुक्ला


रायगढ।
रायगढ शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में शिक्षा के प्रसार हेतु और उसकी आधुनिकता और गुणवत्तापूर्ण विकास के लिए हर संभव प्रयास कर राज्य को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई ऊंचाई देने के उद्देश्य से पुरानी शिक्षण संस्थाओं को नए स्वरूप में ढालने का ठोस प्रयास किया गया है ।
इसी तारतम्य में रायगढ स्थित शासकीय नटवर स्कूल को आत्मानंद इंग्लिश माध्यम की शिक्षा के लिए चयनित कर उसे नवीन और आकर्षित आकर दिया गया है जहां जिले के बच्चे आज की नई जीवन शैली के साथ स्वच्छ वातावरण में अत्याधुनिक शिक्षा प्रणाली से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे वहीं स्थानीय म्युनिसिपल स्कूल का चयन हिंदी माध्यम की शिक्षा हेतु किया गया है ।
अनिल शुक्ला ने कहा कि इस हेतु पिछले दिनों जिला कांग्रेस के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव ने इस स्कूल के सर्वांगीण विकास के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिख कर हिंदी माध्यम के स्कूल के जीर्णोद्धार हेतु राशि की मांग की थी और वो पहल रंग लाई है व जिस पर डी एन एफ स्वीकृति मिल गई है व 1करोड़ 50 लाख रुपये की राशि की तकनीकी स्वीकृति हेतु प्रक्रिया प्रगति की ओर है और जल्द ही इस पर भी कार्य शुरू हो जाएगा और जिले वासियों को नया सुसज्जित शैक्षणिक भवन विद्यार्थियों के लिए मिलेगा । जो जिले के लिए गौरव की बात है।
वहीं अनिल शुक्ला ने यह भी कहा कि कुछ नागरिक समय समय पर इन शिक्षण संस्थाओं के विकसित किये जाने पर अपना ऐतराज जता रहे हैं जिनकी मंशा स्पष्ट प्रतीत होती है कि वे रायगढ को विकास की धारा से जुड़ते नहीं देखना चाहते , विकास की राह में अड़ंगा डालना व समय समय पर अच्छे कार्यों में भी अपना विरोध प्रदर्शित करना इनकी आदत में शुमार ही चुका है।
आगे अनिल शुक्ला ने कहा कि स्वच्छ रायगढ सुग्घर रायगढ बनाना ही हमारा व प्रदेश की भूपेश सरकार का लक्ष्य है और हम हमेशा ऐसे ही रचनात्मक और सृजनात्मक कार्य करते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *