वकील भुवनलाल साव की जमानत याचिका खारिज…..बाकी आरोपियों की भी बढ़ सकती है मुश्किलें..…!
रायगढ़। बीते दिनों तहसील कार्यालय में हुए मारपीट के मामले में गिरफ्तार वकील भुवनलाल साव की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी । न्यायिक हिरासत में उन्हें अभी कुछ दिन और जेल में बिताना होगा । इन्हें जमानत नही मिल पाने की वजह से इस घटना के अन्य आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती है ।