स्कूल जाने के सार्वजनिक मार्ग पर किया रसूखदारो ने अवैध कब्जा…

अतिक्रमण हटवाने स्कूली बच्चों ने जिलाधीश की लगाई है गुहार….

रायगढ़ । स्कूल जाने के सार्वजनिक मार्ग बेजा कब्जा धारियों की भेंट चढ़ गया अवैध कब्जा की वजह से गरीब परिवार के बच्चे स्कूल जाने से वंचित हो रहे है । इस घटना को लेकर बाल दिवस के अगले दिन जगतपुर स्थित कुम्हार पारा के स्कूली बच्चों द्वारा अपने पालकों के साथ कलेक्ट्रेट में धरना दिए जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने घटना के जांच की मांग कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है । बेजा कब्जा धारियों के हौसले इतने बुलंद हो गए है कि स्कूल जाने के मार्ग पर भी अतिक्रमण कर लिया गया । मोहल्ले के निवासियों ने सार्वजनिक रास्ते में बेजाकब्जा होने के विरोध कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए जनहित में प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए हस्तक्षेप की मांग की है । शिकायत पत्र लेकर जनदर्शन पहुंचे स्कूली बच्चों के पालकों ने बताया कि कुम्हार पारा स्थित चावला फर्नीचर के पीछे कतिपय धनाढ्य रसूखदारो द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण करते हुए आवागमन रोक दिया गया जिससे आस पास कई स्कूली बच्चे स्कूल जाने से वंचित हो गए ।सड़क मार्ग में बेजा कब्जा होने से मासूम नौनिहालों के साथ गरीब परिवार के लोगों को भी आवाजाही के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ कारण स्कूली बच्चों को सडक पर उतरकर बेजाकब्जा धारियों के विरोध में मोर्चा खोलना पड़ा। इस घटना पर उमेश अग्रवाल ने गहन आक्रोश जताया । गरीबों के साथ दबंगई दिखाने वाले अतिक्रमणकारियों की कारस्तानियों की जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि प्रशासन आने-जाने के लिए रास्ता खुलवाने की अविलंब पहल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *