सरस्वती शिशु मंदिर लोचननगर में विराजे विघ्नहर्ता गजानन महाराज

रायगढ़ । भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि की पावन पवित्र बेला पर विघ्नहर्ता एवं बुद्धि के दाता गणपति महाराज पूरे आन- बान एवं शान के साथ विराज गए । सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय लोचननगर रायगढ़ में अति भक्तिभाव तथा धार्मिकतामय वातावरण में उन्हें विराजमान किया गया ।भगवान गणपति बप्पा विद्यालय के मंच पर माँ वीणावादिनी की प्रतिमा के बगल में पूरे ठाठ-बाट के साथ सुषोभित हुए । पूजन अर्चन का समारोह प्रातः9:00बजे से प्रारंभ हुआ । संपूर्ण प्रक्रिया पूरे विधिविधान से संपन्न हुई । गजवदन विनायक जी की आरती सभी ने सुमधुर स्वर गाया । गणपति बप्पा के स्थापना में पुरोहित हार्दिक मिश्रा तथा मुख्य जजमान संस्था के प्राचार्य श्याम लाल पटेल जी रहे । डी. पटनायक(उपाध्यक्ष सशिमं समिति रायगढ़ एवं सशिमं लोचननगर विद्यालय के प्रभारी) सहित आचार्य परिवार के सदस्य भी पूजा अर्चना करने के लिए उपस्थित रहे । गजानन महाराज की स्थापना का कार्यक्रम डी. पटनायक जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया ।
श्री गणेशजी की स्थापना में पूजन सामग्री एवं पूजन स्थल की सजावट की व्यवस्था ज्योति स्वर्णकार, नीलिमा अमन, चन्द्र कान्ति, कविप्रिया, विमला साहू, सानिया टण्डन, शारदा गुप्ता एवं पुष्पांजलि साहू ने किया। प्रसाद व्यवस्था में आचार्या संघमित्रा मिश्रा,प्रियंका रेड्डी, आचार्य अंजनी श्रीवास्तव,उत्तरा महेश श्रीपति यादव, विकास सोनीजी ने सहभागिता निभाई ।सभी व्यवस्थाओं विद्यालय के छात्र परिषद् एवं छात्रों का समूह गणपति पूजन के लिए विशेष उमंग एवं उत्साहित होकर शामिल हुए। उक्त जानकारी संस्था के प्रचार-प्रसार विभाग प्रमुख अंजनी श्रीवास्तव जी ने दी ।



