भूपेश बघेल के सुशासन में कानून अपना काम निष्पक्षता से कर रहा… सरिया मामले में कड़ी कार्यवाही कर रही है पुलिस

सरिया जैसी गलती बर्दास्त से बाहर,कोई धर्म अपने देश का अपमान की इजाजत नहीं देगा.. वसीम खान

रायगढ़ । सरिया घटना के बाद जिले बाहर से लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई है। समाज का हर वर्ग उक्त घटना को लेकर आहत हुआ है।

जानकारी के अनुसार सरिया नगर के अटल चौक निवासी फल विक्रेता ने इस्लामिक प्रतीक का झंडा अपने घर की छत में फहरा कर माहौल बिगाड़ दिया था। जिसे पाकिस्तानी झंडा बता कर लोगों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था।
जनभावनाओं को ध्यान में रखकर सरिया पुलिस ने त्वरित कारवाही करते हुए न केवल झंडा घर से उतार कर उसे जप्त किया बल्कि फल विक्रेता मुशताक खान के विरुद्ध गैर जमानती धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर देर रात उसकी गिरफ्तारी भी कर ली।

हालाकि घटना के बाद से ही रायगढ़ और सारंगढ़ जिले से जिम्मेदार लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी।इस क्रम में जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी वसीम खान ने भी अपने विचार मीडिया से साझा किए है । उनके अनुसार सरिया में घटी घटना से मुस्लिम समाज कतई इत्तेफाक नहीं रखता है न ही किसी भी ऐसे व्यक्ति के प्रति संवेदना रखता है जो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल हो। उक्त घटना ने उन्हें तथा पूरे देशभक्त मुस्लिम समाज को शर्मिंदा किया है।

हमारे शांत और सौहार्द पूर्ण माहौल वाले राज्य छ ग में जहां सभी धर्म और जाति के लोग आपसी भाईचारे केंद्र रहते है। वहां इस तरह कोई भी ऐसी गतिविधि जो आपसी भरोसे को तोड़ने वाली हो वह बर्दास्त के बाहर है।
विपक्षी ऐसी घटना को भले ही तूल दे कर राजनीति कर रहे हों परंतु उन्हें मैं कहना चाहूंगा हमारे प्रदेश में भूपेश जी की संवेदनशील जिम्मेदार और निष्पक्ष सरकार का सुशासन चल रहा है। प्रदेश का प्रशासन और पुलिस बिना किसी राजनीतिक दबाव के सही काम कर रहे हैं। सरिया मामले में भी स्थानीय पुलिस ने बेहतर ढंग से काम किया हैं। आरोपी सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। आप सभी धैर्य बना कर रखें, ऐसे किसी देशद्रोही या विकृत मनासिकता वाले व्यक्ति अथवा परिवार के साथ मुस्लिम समाज कभी खड़ा नही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *