मुख्यमंत्री ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर की गौ वंश की पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री श्री साय की सहजता ने एक बार फिर सबका मन मोहा

रायपुर ।  मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर अपने निवास की गौशाला में गौवंश की पूजा-अर्चना की और अपने हाथों से खिचड़ी और गुड़ खिलाया। उन्होंने इस मौके पर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुए गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उप मुख्यमंत्री  अरूण साव, उपमुख्यमंत्री  विजय शर्मा, खेल मंत्री  टंकराम वर्मा मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवर्धन पूजा गौवंश के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का पावन दिन है। भगवान श्री कृष्ण और गौ माता से कामना करता हूं कि प्रकृति प्रेम और परोपकार का यह लोक पर्व सभी के लिए सुख समृद्धि व खुशहाली लेकर आए। गौवंश, खेती और जन-जीवन का महत्वपूर्ण आधार हैं। गोवर्धन पूजा गौवंश की पूजा-आराधना के साथ ही गौवंश की सुरक्षा और सेवा का संकल्प लेने का पर्व है।

मुख्यमंत्री की सहजता ने एक बार फिर सबका मन मोहा

गौवंश की पूजा अर्चना के बाद जब प्रसाद वितरण प्रारंभ किया गया तो मुख्यमंत्री श्री साय ने सबसे पहले गौशाला में गौवंश की सेवा करने वाले गौ सेवक श्री भगवानी यादव को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर उन्हें गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री जी की इस सहजता और सरलता ने एक बार फिर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्यमंत्री ने श्री भगवानी द्वारा किए जा रहे गौसेवा के कार्य की मुक्तकंठ से सराहना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी लोगों से गौवंश की रक्षा, संवर्धन और संरक्षण के कार्य में भागीदार बनने की अपील की।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जशपुर में तैयारी जोरों पर

5 नवम्बर को रंजीता स्टेडियम में जिला स्तरीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन

कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी जाएगी प्रस्तुति

शासकीय विभागों द्वारा लगाई जाएगी विकास प्रदर्शनी

सांसद चिन्तामणी महाराज होंगे मुख्य अतिथि

  छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव 2024 के आयोजन को लेकर जशपुर में तैयारियां जोर-शोर से जारी है।
एक दिवसीय राज्योत्सव का भव्य आयोजन रंजीता स्टेडियम में 5 नवम्बर को शाम 5 बजे से शुरू होगा राज्योत्सव स्थल में मुख्य मंच से लेकर पूरे परिसर की साज-सज्जा का काम तेजी से कराया जा रहा है। शासकीय योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग का प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाने की तैयारी में जुटे हैं।

राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव 2024 का उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद श्री चिन्तामणी महाराज के मुख्य आतिथ्य में होगा ।

राज्योत्सव में
कलाकार रंगारंग और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे। 5 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत संध्या 5 बजे से होगी। कार्यकम में

राज्योत्सव के दौरान जिला प्रशासन के सभी विभागों द्वारा राज्योत्सव स्थल पर भव्य एवं आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *