गंगा जल की झूठी कसम खाने वाले मुख्यमंत्री पर जनता कैसे विश्वास करे – उमेश अग्रवाल

बरसात के बाद खराब सड़को को बनाने के वादे पर भाजपा जिलाध्यक्ष का सवाल
रायगढ़ । जिले के दौरे में आये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दिए गए बयान कि , आपको विश्वास दिलाता हूं खराब सड़को को बारिश के बाद बनायेगे , पर प्रतिक्रिया देते हुए जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि चार साल सत्ता में रहने के बाद भी आपको जनता को विश्वास दिलाने की जरूरत क्यों पड़ रही है ? जनता ने आप पर भरोसा करके ही आपको वोट दिया । जो काम चार सालो तक नही कर पाए उसे आप चुनावी साल में कैसे पूरा कर लेंगे ? रोम जलता रहा नीरो चैन की वंशी बजाता रहा । इसी तर्ज पर आपकी सरकार भी काम करती रही । सरकार में आने के पहले आपकी पार्टी ने आम जनता के सामने राहुल गांधी के समक्ष गंगा जल की कसम उठाकर शराब बंदी का वादा किया था सरकार में आने के बाद आपने शराब बंदी की बजाय घर घर शराब पहुंचाने का काम शुरू कर दिया । छग की जनता आपकी सरकार पर कैसे भरोसा करे और क्यों भरोसा करे ? भाजपा नेता उमेश अग्रवाल ने कहा भाजपा सरकार के दौरान चारो ओर सड़को का जाल बिछा लेकिन कांग्रेस की सरकार आते ही सारे कामों पर न केवल रोक लगा दी गई बल्कि देख रेख के अभाव में सड़कों की स्थिति इतनी बदहाल हो गई है कि पैदल चलना भी संभव नहीं है । सरकार की आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय हो चुकी है कि सड़को को रिपेयर करने के लिए भी पैसे नही है । छग बनने के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब आम जनता को सड़को की बदहाली को लेकर आंदोलन धरना प्रदर्शन करने के लिए सड़क में उतरने के लिए विवश होना पड़ा । आपकी सरकार जनता के सामने विश्वास खो चुकी है इसलिए विश्वास व भरोसे का वादा बेबुनियाद है ।