27 प्रतिशत लोगों ने लगवाया कोविड टीके का बूस्टर डोज

लक्षण दिखे तो कराएं कोविड टेस्ट : सीएमएचओ डॉ. केशरी

रायगढ़ । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से 30 सितंबर तक 18 से 59 आयुवर्ग के लोगों को मुफ्त में कोविड टीके का बूस्टर डोज लग रहा है। तकरीबन 25 दिन और मुफ्त में डोज लगेंगे जिसके बाद इसी टीके को लगाने के लिए लोगों को शुल्क अदा करना होगा। इस कारण स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि समय रहते लोग मुफ्त में लग रहे बूस्टर डोज को लगवाएं और खुद को व परिवार को सुरक्षित रखें। बूस्टर डोज लगाने के लिए जागरूकता लाने को स्वास्थ्य विभाग द्वारा तरह-तरह के प्रयास किये जा रहे है। विभाग ने समाज के प्रभावी लोगों को आमजन को टीका लगाने के लिए प्रशिक्षित किया और वह अब अपने से जुड़ें लोगों को बूस्टर डोज लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड का टीका लगाया जा रहा है। इसके साथ ही घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों को बूस्टर डोज लगा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केशरी ने कहा: “जिले में 2.85 लाख बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगना है जिसमें से 83,166 लोगों ने बूस्टर डोज लगवा लिया है। अभी करीब 2 लाख बुजुर्गों को बूस्टर डोज लगना बाकी है। इसलिए ऐसे लोगों से अपील है कि वह टीकाकरण केंद्रों में जाकर टीका जरूर लगवाएं। डोर-टू-डोर सुविधा भी हमने दी है लेकिन लोग केंद्र में लगवाएंगे तो टीकाकरण और शीघ्र होगा। जिन वार्डों या ग्रामों में डोर-टू-डोर के सेशन प्लान हैं वहां के लोगों से अपील है कि लोग पहले से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एकत्रित रहें जिससे टीका लगाने वाली टीम ज्यादा लोगों को कवर कर सके।”

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भानू पटेल ने बताया: ”बूस्टर डोज वर्तमान में मुफ्त में लग रही है। कुछ दिनों बाद फिर से यह पैसा देकर लगाने के लिए उपलब्ध रहेगी। ऐसे में बीते दिनों में जिले में सिर्फ जिंदल फोर्टिस में पेमेंट देकर कोविड टीका लग रहा था। अब जब भारत सरकार ने बूस्टर डोज को निश्चित समय में मुफ्त किया है और सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों और घर-घर बूस्टर डोज लग रहे हैं तो लोग कोताही न बरतें और बूस्टर डोज जरूर लगवाएं। आगामी समय में त्यौहार हैं और कोविड से थोड़ा राहत मिलने के बाद लोगों ने सावधानी बरतना बंद कर दिया। कोविड अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। कोविड टीका आपको कोविड संक्रमण से बचाता है। वर्तमान में 12.27 लाख लक्षित लोगों में से 3.26 लाख लोगों ने कोविड का बूस्टर डोज लगवाया है जो कि 27 प्रतिशत है। इसे हमें शत प्रतिशत करना है लेकिन धीरे-धीरे समय कम होता जा रहा है। बचे समय में लोग स्वस्फूर्त टीकाकरण केंद्रों में जाकर बूस्टर डोज लगवाएं।“

लक्षण दिखे तो कराएं कोविड टेस्ट: सीएमएचओ डॉ. केसरी
जिले में वर्तमान में 30 के करीब कोविड के मामले सक्रिय हैं। सीएमएचओ डॉ. एसएन केशरी ने कहा ”मौसम में लगातार बदलाव हो रहे हैं। ऐसे में किसी की भी तबीयत खराब हो सकती है लेकिन जिन लोगों में कोविड के लक्षण दिख रहे हैं वह कोताही कतई न बरते। तुरंत अपना कोविड टेस्ट कराएं। जिले के सभी सीएचसी-पीएचसी में कोविड टेस्ट की सुविधा है। रायगढ़ शहरी क्षेत्र में पंजरी प्लाट स्थित निगम ऑडोटोरियम, रामभांठा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गांधी नगर नगर स्वास्थ्य केंद्र और रेलवे स्टेशन में कोविड टेस्ट हो रहा है।“

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *