औघड़ भगवान राम के जन्मोत्सव का आयोजन संपन्न

पुण्य स्मरण में किया गया फल वितरण

रायगढ़ । गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा रायगढ़ के तत्वाधान में आज अघोरेश्वर भगवान राम के जन्मोत्सव पर मेडिकल कॉलेज के विभिन्न वार्ड, मातृ -शिशु अस्पताल , जुर्डा स्थित कुष्ठ आश्रम, वृद्धा आश्रम सहित , मुख बधीर स्कूल में फल वितरण किया गया । जन्म मृत्यु के बंधन से परे अमर महान विभूति अघोरेश्वर के जन्मोत्सव हेतु आस पास के 800 सेअघोर पंथी बनोरा स्थित ट्रस्ट पहुंचे और जन्मोत्सव पर उनका पुण्य स्मरण करते हुए बाबा प्रियदर्शी राम जी का आशीर्वाद हासिल किया ।
महाप्रभु के जन्मोत्सव पर आज प्रातः आठ बजे से मेडिकल कालेज में मौजूद एक दर्जन से अधिक वार्डो में मौजूद समस्त रोगियों के मध्य श्रद्धा भाव से फल वितरण किया गया । इसके अलावा मातृ -शिशु अस्पताल, पहाड़ मंदिर स्थित वृद्धाआश्रम, जुरडा स्थित कुष्ठ आश्रम , मूक बघिर सेंटर में मौजूद समस्त लोगो को अघोरेश्वर का जन्मोत्सव का स्मरण कराते हुए फल वितरित किया गया । अघोरेश्वर द्वारा स्थापित उन्नीस सूत्रीय उद्देश्यों को पूरा करने के लिए संकल्पित अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में आज जन्मोत्सव का आयोजन किया गया था । अघोरेश्वर की आरती के बाद सफल योनि का पाठ सम्पन्न हुआ। उसके बाद सामूहिक हवन किया गया । प्रात 8 बजे अपरान्ह बारह बजे तक दर्शन के साथ प्रसाद वितरण किया गया जो की दोपहर बाद 3 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहा l बनोरा आश्रम से जुड़े विभिन्न आयोजनों के दौरान अनुयायी बनोरा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमो में श्रद्धापूर्वक शामिल होते है । भगवान राम द्वारा स्थापित उद्देश्यों को पूरा करने में अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर रहा है । अघोरेश्वर ने बताया कि जन्म और मृत्यु व्यक्ति के हाथों में निहित नही है बल्कि इसके मध्य की जीवन यात्रा की शक्ति उसके हाथों में निहित है । भूतकाल को परिवर्तित करने का सामर्थ्य किसी के पास नही है l वर्तमान में किए गए कार्यों के अनुरूप ही भविष्य में कर्म फल निर्धारित होता है इसलिए मानव को वर्तमान में शुद्ध कर्म व विचार रख कर कार्य करना चाहिए l हर मनुष्य अपनी अपनी यात्रा सुख दुख पूवर्क पूरी करता है । अघोरेश्वर के प्रिय शिष्य बाबा प्रियदर्शी के कर कमलो से सन 1993 में अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की स्थापना की गई थी l जो अघोरेश्वर द्वारा स्थापित उद्देश्यों का निर्वहन कर जन कल्याणकारी कार्य पूरे कर रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *