ऐसा कोई सगा नही जिसे कांग्रेस ने ठगा नही – ओपी चौधरी

रायगढ़ । वादों के सहारे छग में सत्ता हासिल करने वाली भूपेश सरकार ने सत्ता में आते ही हर वर्ग को ठगने का काम किया है । भूपेश सरकार के खिलाफ आक्रमक हमला करते हुए ओपी चौधरी का यह वीडियो भाजपा छत्तीसगढ़ के आधिकारिक फेश बुक में जारी किया है जिसमे ओपी चौधरी ने कहा कि ऐसा कोई सगा नही जिसे कांग्रेस ने ठगा नही । अनियमित व सविदा वर्ग के कर्मियों का ऐसा वर्ग है जो ठगा हुआ महसूस कर रहा है । भाजपा की सत्ता के दौरान भूपेश बघेल व टी एस सिंहदेव ने लिखित में दिया था कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी दस दिनों के अंदर नियमितीकरण कर दिया जायेगा लेकिन सत्ता आने के चार साल बाद भी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संविदा कर्मचारी अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है । चार सालो की सत्ता के दौरान सरकारी कर्मियों ने सबसे अधिक आंदोलन किया है । सत्ता का अहंकार इस बात से भी झलकता है कि आंदोलनरत कर्मचारियों की बात तक नहीं सुन रहा । भाजपा की सत्ता के दौरान सीएस ई बी के संविदा कर्मचारियों का दो वर्षो में नियमियतिकरण हो जाया करता था । भूपेश सरकार के खिलाफ एक साथ 2500 यूवाओ ने मुंडन कराकर अपना अनोखा विरोध प्रदर्शन किया उनकी बात सुनने की बजाय निर्दयी सरकार ने आंदोलनरत कर्मियों पर लाठियां बरसाई । उनसे बात कर उनके दुख दर्द में कोई मलहम लगाने वाला नहीं था । इसी तरह से विद्या मितान हो , अतिथि शिक्षक हो, आंगनबाड़ी की बहने हो या फिर सहायिका हो, मितानिन बहने हो या रोजगार सहायक, सबको ठगने का काम कांग्रेस की सरकार ने किया है । भूपेश सरकार को अपने वादे के अनुसार तत्काल सबका नियमिति करण करना चाहिए ।





