रेल्वे की केटनरी तार चोरी के मामले में दो अवयस्क समेत अब तक नौ गिरफ्तार

रायगढ़ । कोतरलिया सेक्शन से बिगत 25 मई को आसपास गांव के दो नाबालिग सहित 9 युवकों ने ४७ मीटर केटनरी वायर को चोरी कर लिए थे, जिसकी सूचना पर आरपीएफ की टीम ने दूसरे दिन ही एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, वहीं चार आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन आरपीएफ टीम द्वारा लगातार नजर बनाए रखने के चलते गुरुवार रात को फरार चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।
गौरतलब हो कि इन दिनों नाबलिग व युवाओं ने अपनी जरूरतों को पूरी करने के लिए मौत से भी नहीं डर रहे हैं। शार्ट-कट पैसा कमाने के लिए 25 हजार वोल्ट से खेल रहे हैं, ऐसे में अगर थोड़ी सी भी चुक हुई तो इनको कोई बचा नहीं सकता। हालांकि चोरी तो आसानी से कर लेते हैें, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते कुछ ही समय में गिरफ्तार भी हो जा रहे हैं, ऐसे में मौत से खेलने के बाद भी इनको कुछ हासिल रहा है। जानकारी के अनुसार विगत २४-२५ फरवरी की दरम्यानी रात कोतरलिया सेक्शन में डीपापारा और भगोरा आसपास गांव के दो नाबालिग सहित 9 आरोपियों ने मिलकर 47 मीटर केटनरी तांबा वायर को चोरी कर लिया था, जिससे रात में करीब ३ घंटे तक वह रेलवे लाइन प्रभावित रहा। ऐसे में आरपीएफ को सूचना मिलते ही आरोपियों को पकड?े के लिए टीम गठीत किया, इस दौरान आरपीएफ टीम ने २८ फरवरी को एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इनके पकड़ाने की सूचना मिलते ही चार आरोपी फरार हो गए थे। ऐसे में आरपीएफ टीम इनकी लगातार तलाश कर रही थी। इस दौरान गुरुवार को मुखबीर से सूचना मिली कि फरार चारो आरोपी अपने घर लौट आए हैं। ऐसे में टीम ने गुरुवार को इनके घर दबिश दी, जिसमें तमनार थाना क्षेत्र के ग्राम भगोरा निवासी विजय किसान पिता जगतराम किसान (२८ वर्ष), तथा चक्रधरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम डीपापारा-भोजपल्ली निवासी परमेश्वर खडि?ा पिता डमरू खडि?ा (२०), भोलानाथ खडि?ा पिता सुखदेव खडि?ा (१८ वर्ष) तथा एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान आरोपियों से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि वे अपने हिस्से के साढ़े 21 मीटर केटनरी वायर को अपने घर में रखे हैं, जिससे आरपीएफ टीम ने बरामद किया है। वहीं इन आरोपियों के खिलाफ आर.पी. (यूपी) एक्ट, 174 (सी) रेल अधिनियम का मामला पंजीबद्ध करते हुए शुक्रवार को तीन आरोपियों को बिलासपुर कोर्ट में पेश किया गया, साथ ही एक नाबालिग होने के कारण उसे रायगढ़ बाल न्यायालय में पेश किया गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संंबंध में आपीएफ निरीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि इस मामले के सभी आरोपी गिरफ्तार हो गए हैं। साथ ही चोरी गए केटनरी वायर के साथ-साथ वायर काटने में उपयोग किए गए हथियार भी बरामद हुआ है। जिसमें हेक्सा ब्लेड, टांगी सहित अन्य सामान को जब्त किया गया है। इन आरोपियों को पकड?े के लिए बिलासपुर के डिडेक्टिव टीम विगत सप्ताहभर से डेरा जमाई हुई थी, जिसके बाद सभी आरोपी गिरफ्तार हो सके हैं।
तीन घंटे तक लाइन रही प्रभावित
इस संबंध में सूत्रों की मानें तो केटनरी वायर चोरी होने के बाद उक्त लाइन करीब तीन घंटे तक बाधित रही, ऐसे में इस घटना से रेलवे को काफी नुकसान हुआ है, हालांकि ये आरोपी उक्त वायर को बेचते तो भी एक-एक को करीब ५०० से एक-एक हजार रुपए ही मिलता, लेकिन अब कोर्ट के आदेश पर इनको जेल दाखिल किया गया है।
वर्जन
कोतरलिया सेक्शन में केटनरी वायर चोरी होने की सूचना मिली थी, जिस पर हमने टीम बनाकर इसकी जांच किया, दो चोरी के मामले में कुल तीन नाबालिग सहित १४ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
राजेश वर्मा, टीआई, आरपीएफ रायगढ़

