कोविड संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन यथाशीघ्र बंद कराएं मीना बाजार का संचालन, अन्यथा शहरहित में मीना बाजार गेट के बाहर करेंगे चक्काजाम – प्रद्युमन सिंह, बिना डायवर्शन निजी भूमि पर कमर्शियल आयोजन की अनुमति कैसे दे दी निगम प्रशासन ने ?

रायगढ़ – हिंदू महासभा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रद्युमन सिंह ने कोविड के बढ़ते संक्रमण के बीच शहर में दो दो मीना बाजार के संचालन को प्रशासनिक अनुमति प्रदान किए जाने पर जिला प्रशासन के खिलाफ अपनी और शहरवासियों की तीखी नाराजगी जाहिर करते हुए कल एसडीएम,रायगढ़ को ज्ञापन सौंपा है।

सौंपे गए ज्ञापन में हिंदूवादी नेता प्रद्युमन सिंह ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां जिला प्रशासन एक अलग ही कानून चला रहा है क्योंकि जहां कोविड के बढ़ते संक्रमण के नाम पर प्रतिवर्ष गणेश चतुर्थी के अवसर पर आयोजित होने वाले जिला प्रशासन राष्ट्रीय स्तर पे ख्यातिप्राप्त कार्यक्रम चक्रधर समारोह को इस वर्ष प्रतिबंधित करती हैं लेकिन वहीं अति भीड़ भाड़ वाले मीना बाजार जैसे दो दो आयोजन को एक ही स्थान पर लगाने की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जाती हैं जिससे मालूम चलता है कि प्रशासन शहरवासियों के स्वास्थ्य को लेकर कितना गैर जिम्मेदाराना रुख रखता है।

सौंपे गए ज्ञापन में आगे शहरवासियों के हवाले से हिंदूवादी नेता श्री सिंह ने यह भी कहा कि जिस स्थान पर दोनों मीना बाजार को संचालित करने की अनुमति निगम प्रशासन ने प्रदान की है वहां से बमुश्किल 50 मीटर की दूरी पर शहर की सबसे भीड़भाड़ वाली सरकारी शराब की दुकान है जहां पूरे दिन शराबियों के साथ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है जो मीना बाजार देखने आने वाले लोगों के साथ न सिर्फ हुज्जतबाजी करते हैं बल्कि युवतियों और महिलाओं के साथ छेड़खानी करने से भी बाज नहीं आते है ।
आगे श्री सिंह ने यह भी कहा कि अगर इस आयोजन की वजह से शहर में अकस्मात कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते हैं अथवा किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होती हैं तो उसकी पूरी जवाबदेही निगम प्रशासन की होगी।

साथ ही उनके द्वारा यह भी कहा गया कि अगर जिला प्रशासन यथाशीघ्र दोनों मीना बाजार के संचालन पर रोक नहीं लगाती हैं तो वे शहरवासियों के हित में अपने साथियों और शहरवासियों के साथ बड़ी संख्या में मीना बाजार गेट की ठीक बाहर चक्काजाम करेंगे जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय शासन प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *