भारत जोड़ो की बजाय सड़कों को जोड़ो – उमेश अग्रवाल

सरकार के खिलाफ शंख नांद की जानकारी दी

रायगढ़ । कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा पर तंज कसते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा राहुल जी जिले की सड़को को पहले आपस में जोड़ दीजिए ! उसके बाद भारत अपने आप जुड जायेगा । जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि सड़के इतनी बदहाल हो चुकी है कि आम आदमी बाहर निकलने से डर रहा है । सड़को की दुर्दशा को उन्होंने आम जनता के जीवन के लिए खतरा बताया । जिले की सड़को की बदहाली को कोरोना महामारी की तरह गंभीर निरूपित किया । उन्होंने विधायक प्रकाश नायक की भूमिका को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि सन 2011 के दौरान प्रारंभ मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत केवल रायगढ़ जिले में अनुमानित सौ करोड़ के काम हुए । दर्जनों पहुंच विहीन गांवो में सड़को का जाल बिछा । विधायक प्रकाश नायक चार साल का रिपोर्ट कार्ड आम जनता के सामने पेश कर बताएँ कि इस योजना के तहत चार सालो में कितने काम हुए ? उमेश अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा कि सड़के तालाब में तब्दील हो चुकी है । भूपेश सरकार अधिकारियों को हटाकर अपनी जिम्मेदारी से बच रही है । उद्योगों के जरिए सबसे अधिक आय अर्जित करने वाले इस जिले की जनता मूलभूत आवश्यकता सड़को के लिए तरस रही है । इसके लिए कांग्रेस का कुशासन को जिम्मेदार ठहराया । सड़को की बदहाली कांग्रेस की सत्ता को सड़क पर लाएगी । सरकार की वादाखिलाफी गरीबों का आवास छीनने बढ़ते भ्रष्टाचार के मामलो को लेकर घरघोड़ा से शुरू होने वाली तीन दिवसीय पदयात्रा की जानकारी देते हुए उमेश अग्रवाल ने 10 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट घेराव की जानकारी देते हुए इसे जिले के जनता के हक की बड़ी लड़ाई निरूपित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *