बदलाव की मांग को लेकर एकजुट हुए अग्रबंधु

होटल पुष्पक में आयोजित आपात कालीन बैठक में शामिल सैकड़ों गणमान्य अग्र समाज के नागरिक
रायगढ़ । अग्रसेन सेवा संघ द्वारा अचानक चुनाव की घोषणा के मद्देनजर सेवा संघ से जुड़े सैकड़ों अग्र बंधुओ की आपात कालीन बैठक आज होटल पुष्पक में संपन्न हुई । महिलाएं भी बैठक में शामिल थी । बैठक में स्वर्गीय मातूराम व महेंद्र मोड़ा जी के सपनो का समाज का स्मरण कर मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई और उनके सपनो को पूरा करने का संकल्प दोहराया गया । अग्रसेन सेवा संघ के चुनाव को लेकर जबरजस्त उत्साह की स्थिति देखी गई । समाज के नवनिर्माण हेतु बदलाव को लेकर उठी मांग पर होटल पुष्पक महाराजा अग्रसेन के जयकारों के नारों से गूंज उठा ।

बैठक के दौरान पुष्पक होटल में चुनाव की कार्ययोजना को लेकर अग्र बंधुओ में खुल कर अपनी राय रखी । सुनील लेंध्रा ने कहा कि संस्था के समाजोपयोगी कार्यों हेतु अग्रसेन सेवा संघ की नीव रखी गई थी । इस संस्था के लिए अपना जीवन खपाने वाले पूर्व पदाधिकारियों के स्त्युत्य योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि संस्था के लिए नई पीढ़ी ने भी बेमिसाल उदाहरण प्रस्तुत किया । अनिल रतेरिया ने कहा कि स्वर्गीय मातू राम जी महेंद्र मोड़ा जी ने समाज को एकजुट करने का प्रयास किया । उन्होंने बड़ी आशा से युवाओ को इसकी बागडोर सौंपी थी ताकि उनके अधूरे सपने को पूरा किया जा सके । समय समय पर बहुत सी विकट परिस्थितियां आई जब वैचारिक भिन्नता की स्थिति निर्मित हुई लेकिन समाज के कर्णधारों ने समाज हित को ऊपर रख एका का प्रयास किया । अग्रसेन सेवा की गतिविधियों से जुड़े निर्मल अग्रवाल ने कहा कि चुनाव का निर्णय सहसा नहीं लिया जाना चाहिए । पहले सेवा संघ जयंती का आयोजन नही करती थी । इसके लिए पृथक से आयोजन समीति का गठन किया गया था । जो एक बार पदाधिकारी बन चुके उनकी बजाय नए लोगो को अवसर दिया जाना चाहिए । कांग्रेसी के कद्दावर नेता अनिल अग्रवाल ने भवन हेतु उनके द्वारा किए गए प्रयासों का स्मरण कराया ।वरिष्ठ समाज सेवी संतोष अग्रवाल ने कहा कि अखिल भारतीय सम्मेलन के जरिए हमने अग्रोहाधाम की यात्रा कारवाई l उन्होंने नए अध्यक्ष के लिए ऐसे व्यक्ति के चयन का सुझाव दिया जो सामाजिक गतिविधियों के लिए पर्याप्त समय दे । अग्रवाल समाज मिलजुल कर ऐसी राह बनाए जो आने वाली पीढ़ी के लिए अनुकरणीय मिशाल बन सके । वरिष्ठ नेता बजरंग महमिया ने आज हो रही बैठक की प्रशंसा की ओर मिलजुलकर प्रयासों की आवश्यकता जताई । इस दौरान अग्र समाज से जुड़े विधायक जन प्रतिनिधि स्वर्गीय बैजनाथ मोदी स्वर्गीय रामकुमार अग्रवाल स्वर्गीय रोशन अग्रवाल स्वर्गीय मातूराम अग्रवाल
कृष्णकुमार गुप्ता विजय अग्रवाल के योगदान का भी स्मरण किया गया । पूर्व सभापति सुरेश गोयल ने कहा कि संस्था के कार्यों से अंतिम पंक्ति में खड़े बेसहारा लोगों को भी लाभ मिलता रहा है ।
वरिष्ठ जनों का सम्मान करते हुए नए उर्जावान लोगो को दायित्व दिया जाना चाहिए । जयंती व सेवा संघ के कार्यों को पृथक किया जाने की आवश्यक्ता जताई ।
पूर्व पार्षद अनूप रतेरिया नें भी सेवा संघ से जुड़े संस्मरणों का स्मरण कराया और उनके कार्यकाल को भव्य जयंती की याद दिलाई । हनुमान अग्रवाल नें कहा कि एका के लिए बलिदान भी देना पड़े तो तैयार रहे । राजा जैन ने कहा कि समाज सेवा के लिए पद की नही बल्कि इसके लिए जज्बे की जरूरत है । रेखा महमिया ने कहा समाज की हमारे जयंती समरोह की चर्चा प्रदेश स्तर पर है । छग की चर्चा झारखंड तक है l परिवर्तन को प्रकृति का शाश्वत नियम है । अखिल भारतीय महिला सम्मेलन के नियमों से भी अवगत कराया गया । संस्था के आडिट की जरूरत बताते हुए समाज के यूवाओ को आगे लाने की वकालत भी की l नेत्र दान व देह दान आयोजन से जुड़े दीपक डोरा ने कहा कि चुनाव एक सतत प्रक्रिया है । कोरबा में दो साल में होने वाले चुनाव में पूरा पैनल जोरो से प्रचार प्रसार करता है । चुनाव के लिए एक तिथि निर्धारित हो तीस दिन का समय मिले । शहर के मध्य भवन के लिए मौजूद भवन के भूखंड पर भी प्रायसो को जरूरी बताया । आज की बैठक के दौरान कई गणमान्य जनो ने खुलकर विचार रखे और एक बड़े बदलाव हेतु एकजुटता का संकल्प लिया । आज की बैठक के दौरान बदलाव का संकल्प पायल अग्रवाल लता डोरा मंजू बोंदिया किरण अग्रवाल सुषमा डालमिया नंदिनी मीना अग्रवाल रमा अग्रवाल सुशीला अग्रवाल रानू अग्रवाल रीना पालीवाल मीनू निगनिया वंदना रतेरिया श्वेता रतेरिया रामू राम जी अग्रवाल शिव तायल, संजय तायल,, मनोज अग्रवाल होंडा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, आनंद बेरीवाल, रमेश बंसल, , मनोज अग्रवाल, ओमी अग्रवाल, राजा जैन, विमल अग्रवाल रक्त वीर, कमलेश अग्रवाल प्रदीप अग्रवाल अरुण डालमिया मनीष पालीवाल अशोक अग्रवाल डॉ रोशन अग्रवाल मुकेश अग्रवाल निकेश अग्रवाल संजय अग्रवाल कोसा , शरद अग्रवाल मुकेश केडिया नवल अग्रवाल संजय रतेरिया सतीश अग्रवाल पहनावा ललित अग्रवाल प्रदीप मित्तल विकास अग्रवाल पुष्पक दीपक मित्तल सुभाष अग्रवाल चिराग अनिल अग्रवाल मुकेश अग्रवाल कालिंदी कुंज प्रकाश निगानिया शक्ति अग्रवाल विकास केड़िया कौशल अग्रवाल जूट मिल सुशील बंसल जूट मिल ललित बढ़ालिया मुकेश गोयल जूट मिल तरुण संजीवनी अजय अग्रवाल नई पीढ़ी ने लिया ।