बनोरा में 29 वां स्थापना दिवस संपन्न

रायगढ़ । अघोर गुरुपीठ ब्रह्मा निष्ठालय बनोरा की रायगढ़ शाखा में आज 29 वां स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कोविड महामारी के परिपालन में पिछले दो वर्षो से स्थापना दिवस पर कार्यक्रम स्थगित रखा गया था । वर्तमान में कोविड संक्रमण को देखते हुए परिसर में ही स्थापना दिवस का आयोजन संपन्न हुआ । सर्वेश्वरी ध्वज पूजन से कार्यक्रम का आयोजन शुरू हुआ । इसके पश्चात आरती एवं सफल योनि का पाठ किया गया। बनोरा आश्रम द्वारा संचालित विद्यालय के शिक्षक हेम सागर सेठ द्वारा मंगलाचरण पाठ के पश्चात विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं द्वारा बहुत ही मोहक अंदाज में स्थापना गीत प्रस्तुति दी गई । तत्पश्चात कक्षा पहली से कक्षा दसवीं तक की कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली 12 छात्राओं को कन्या प्रोत्साहन राशि तथा कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पंडित लक्ष्मण शुक्ला मेधा छात्रवृत्ति प्रदान की गई । विद्यालय में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं उन्हीं में से एक कार्यक्रम कक्षा सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय एवं शेष सांत्वना पुरस्कार सहित 7 प्रतियोगियों के मध्य राशि का वितरण भी किया गया । प्रतियोगिताओ का मार्गदर्शन एवं क्रियान्वयन रिटायर्ड प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय पीके सिंह के द्वारा किया गया । विद्यालय में अध्ययन करने वाले 38 निर्धन परिवार के बालक बालिकाओं को निशुल्क गणवेश स्कूल बैग तथा अन्य शिक्षण सामग्री भी वितरित की गई l पुरस्कार व गणवेश वितरण आयोजन मदन दिनेश एवं राठौर के कर कमलों से संपन्न हुआ । आश्रम व्यवस्थापक त्यागी राम ने आश्रम स्थापना के उद्देश्यों का उल्लेख करते हुए आश्रम द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का ब्यौरा प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में पधारे गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close