बीजेपी के घोषणा पत्र को राहुल ने बताया झूठ की गारंटी

झीरम हत्या कांड के आरोपी मैं पकडकर आपके सामने लाऊंगा — राहुल गांधी

रायगढ । कांग्रेस के स्टार प्रचारक व लोकसभा सांसद राहुल गांधी शनिवार को खरसिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कांग्रेस प्रत्याशी उमेश पटेल के पक्ष मे आमसभा को संबोधित करने के दौरान झीरम नरसंहार को याद कर भावुक हो उठे। राहुल ने उमेश पटेल को अपने करीब बुलाया और नंदकुमार पटेल की हत्या का जिक्र करते हुए जनता से इस नरसंहार के सभी आरोपियों को पकडकर सामने लाने की बात कही। राहुल गांधी ने नंदकुमार पटेल को शहीद बताते हुए कहा कि नंदू ना केवल काँग्रेस के सबसे वफादार सिपाही थे बल्कि अगर वह जीवित होते तो छग के मुख्यमंत्री होते। राहुल गांधी ने भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि छग मे जारी बीजेपी का घोषणा पत्र जिसे मोदी की गारंटी बताकर प्रचारित किया जा रहा है , वह झूठ का पुलिंदा है ! इसकी गारंटी ” मै ” देता हूं।

4 नवंबर को खरसिया के कालेज मैदान मे करीब 25 हजार की भीड के बीच अपरान्ह 4 बजे राहुल गांधी सभास्थल पंहुचे। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत , छग कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा भी मौजूद थे। मंच पर पंहुचते ही राहुल गांधी ने माईक संभाला और केन्द्र सरकार पर हमलावर हो गये। जातिगत जनगणना और ओबीसी वर्ग को लक्ष्य करके राहुल गांधी ने कहा कि देश को पीएम मोदी और उनके चुनिंदा 90 ब्यूरोक्रेट्स चला रहे हैं जिनमे केवल 3 ओबीसी और तीन ही एससी एसटी वर्ग के हैं। इनमे देश के लिए तैयार विकास योजनाओं के बजट का महज 5 फीसद 3 ओबीसी ब्यूरोक्रेट्स एक फीसद से भी कम बजट मे दलित अफसरों की भागीदारी होती है। राहुल गांधी ने कहा कि देश की प्राकृतिक संपदा पर पहला हक आदिवासियों का है लेकिन बीजेपी देश के जल – जंगल – जमीन के वास्तविक मालिकों को वनवासी की संज्ञा देकर जंगल तक सीमित रखने पर आमादा है। राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी स्वयं ओबीसी आरक्षण का लाभ लेकर पीएम की कुर्सी तक पंहुच गये लेकिन सदन मे जब मेरे द्वारा जातिगत जनगणना कराने पर सवाल पूंछा जाता है तो वह इससे बचने का उपाय करते नजर आते हैं। राहुल ने आरोप लगाया कि जातिगत जनगणना से बचकर प्रधानमंत्री देश के भविष्य को अंधकार मे धकेलने का काम कर रहे हैं। छग विधानसभा चुनाव के लिए दो दिन पहले जारी घोषणा पत्र जिसे बीजेपी मोदी की गारंटी बताकर प्रचारित कर रहा है उसे राहुल ने झूठ की गारंटी बताकर जनता से उस पर यकीन ना करने की अपील की। राहुल गांधी ने खाते मे 15 लाख , दो करोड रोजगार और काला धन जैसे वादों की याद दिलाकर भाजपा की ठग नीति को उनका असल चरित्र बताया। राहुल ने कहा कि काँग्रेस अपने वादे निभाती है और देश जोडने का काम करती है। विकास का छत्तीसगढ़ माडल इसकी पहचान है। राहुल ने फिर से चुनाव मे कांग्रेस को विजय दिलाने का आव्हान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *