अग्निपथ योजना से अग्निवीरो की भर्ती से बढ़ेगी राष्ट्र प्रेम की भावना :- ओपी चौधरी

युवाओ के भविष्य की चिंता करने हेतु मोदी जी के प्रति जताया आभार

रायगढ़ । अग्नि पथ योजना के तहत अग्निवीरो की भर्ती योजना को भाजपा नेता ओपी चौधरी ने युगांतरकारी योजना निरूपित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सेना में युवाओ की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना लागू करने जा रही है इससे देश में लाखो युवाओ को सेना में भर्ती होने का सपना साकार होगा । इसके तहत थल सेना नौसेना वायु सेना के लिए भर्ती की जाएगी अग्निपथ योजना के तहत यूवाओ की भर्ती चार वर्षो के लिए होगी । शामिल होने वाले जवानों को अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा । इस उम्र के युवाओ के भर्ती के बाद सशस्त्र बलों की औसत उम्र में कमी देखने मिलेगी इसके अलावा सैनिकों के रिटायरमेंट के बाद सरकार पर पेंशन का बोझ नही पड़ेगा । अग्नि पथ योजना को टूर ऑफ़ ड्यूटी भी माना जा सकता है इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले युवाओ को चार साल तक सेवा के बाद बड़ी राशि के साथ रिटायर किया जाएगा । यह राशि उनके सुनहरे भविष्य के लिए काम आयेगी । इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले अग्नि वीरो को डिप्लोमा और सर्टिफिकेट से भी नवाजा जाएगा । रिटायरमेंट के बाद कॉरपोरेट समेत अन्य क्षेत्र में काम करने के लिए अग्नि वीरो को मदद भी की जायेगी । इस योजना के तहत सैनिकों को एक शार्ट टर्म कांट्रेक्ट पर भर्ती किया जा रहा है । भर्ती होने वाले यूवाओ को ट्रेनिंग देकर अलग अलग फील्ड पर तैनात किया जाएगा । अग्नि पथ योजना के तहत 23 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है । ऐसे युवा 50 फीसदी नंबरों के साथ 12 वी पास होना आवश्यक है । अग्नि वीरों के लिए शुरू छह माह की ट्रेनिंग की अवधि होगी उसके बाद 3.50 साल सेना में सर्विस की अवधि होगी । अग्नि पथ योजना के तहत वेतन 30 हजार होगा जो अंतिम वर्ष में बढ़ाकर 40 हजार रुपए किया जाएगा । निधि योजना के तहत सरकार वेतन का 30 फीसदी हिस्सा बचत के रूप में रखेगी । चार साल बाद अग्नि वीरों को 10 से 12 लाख रुपए एक मुश्त मिलेंगे । यह राशि टैक्स फ्री होगी । इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवा देश के विभिन्न हिस्सों के अपनी सेवाए देंगे । केंद्र सरकार द्वारा घोषित की गई अग्निपथ योजना देश के यूवाओ को देश की रक्षा व्यवस्था से जुड़ने और देश सेवा का सुनहरा अवसर है । यूवाओ के भविष्य को ध्यान में रखकर प्रधानमंत्री मोदी के निर्देश पर सरकार ने अग्निवीरो की भर्ती आयु सीमा 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी गई है । बहुत से युवाओं को अग्निवीर बनने की पात्रता हासिल हो जायेगी । माननीय मोदी जी द्वारा युवाओ के भविष्य की चिंता करने हेतु धन्यवाद करते हुए ओपी ने कहा कि इस निर्णय से युवाओ में देश प्रेम की भावना जागृत होगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *