विकास का दावा करने वाले विधायक बताएं कोई भी एक 25 करोड़ का काम…..

निष्क्रियता छुपाने कांग्रेस के असंतुष्ट गुट पर मढ रहे मनगढंत आरोप – उमेश अग्रवाल
रायगढ़ । आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर अपनी टिकट कटने के संभावित खतरे को भांप कर एवं अपनी जमीन खिसकते देख स्थानीय विधायक कभी अपनी ही पत्नी की दावेदारी को हवा दिलवाते हैं तो कभी स्वयं मीडिया में खंडन करते है । विधायक के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जिला भाजपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा विधायक द्वारा चुनाव जीतने के बाद निरंतर जन संपर्क का आरोप झूठा है । रायगढ़ विधान सभा की जनता से वो सांझ ढलने के बाद नही मिलते है । उनकी लोकप्रियता के दावे को झुठलाते हुए उमेश अग्रवाल ने कहा करोड़ों के विकास कार्य करवाने का दावा सही है तो विधायक कोई भी एक 25 करोड़ का एक विकास कार्य सार्वजनिक करें । संजय कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य भी कमीशन खोरी ना हो पाने की वजह से अटका हुआ है ।श्री अग्रवाल ने आरोप लगाते हुए कहा संजय कॉम्प्लेक्स निर्माण कार्य का टेंडर पास हो चुका है लेकिन कार्य शुरू नही हो पाया ।
नगर के वार्ड नंबर 27 उपचुनाव की हार विधायक की निष्क्रियता का बड़ा प्रमाण है । यहां कांग्रेस की सीट उनके हाथ से आसानी से चली गई और वो देखते रह गए । विधायक के सामने सबसे बड़ी चुनौती पद के मद में चूर परिवार को बहकने से बचाना है । सड़क छाप गुंडे, मवालियो की तर्ज पर फोन पर काट डालने की धमकी देने वाले विधायक का आडियो वायरल होने का स्मरण भी उमेश अग्रवाल ने दिलाया है । निगम की राजनीति में स्वयं को झोक कर विकास कार्य में रुकावट बन कर गुटबाजी को बढ़ावा देने वाले विधायक , महापौर से असंतुष्ट पार्षदों को मुलाकात का समय नहीं दे रहे । विधायक की बयान बाजी को सुनियोजित तरीके से अपनी टिकट कटने के खतरे को भांप कर पत्नी के नाम को उछालकर “मैं हूं न” जैसे बयान देकर स्वयं को बनाए रखने की कोशिश बताते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा भाजपा के आरोपों से विचलित विधायक अपनी निष्क्रियता का ठीकरा असंतुष्ट कांग्रेसियों के सर फोड़ना चाहते हैं । अपनी इस कोशिश में ना केवल वो बेनकाब हुए हैं बल्कि अपनी ही पार्टी के असंतुष्टों का कोपभाजन भी बनने जा रहे हैं । इस स्थिति का उन्हें बेहतर अहसास हो चला है तभी तो रायगढ़ छोड़ भावी परिसीमन में नई सरिया सीट की संभावनाओं पर चर्चा करते सुने जा रहे हैं ।वक्तव्य में उमेश अग्रवाल ने प्रतिद्वंद्वी दल के कार्यकर्ताओं के हवाले से कहा कि ‘ रायगढ़ सीट तो गई कांग्रेस के हाथ से , मौजूदा विधायक लड़ा तो हारना तय है , टिकट काटकर किसी और को लड़ाया गया तो ये श्रीमान उसे जीतने नही देंगे ।

