जिला कांग्रेस शहर ने केंद्रीय मंत्री का किया पुतला दहन

रायगढ़ । खैरागढ़ उप चुनाव में प्रचार के दौरान केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने छत्तीसगढ़ के किसानों का अपमान कर भाजपा व अपना किसान विरोधी चेहरे को उजागर किया ।जिला कांग्रेस ने उक्ताशय के आरोप लगाते हुए बताया कि प्रहलाद पटेल का कहना था कि 2500 रुपये समर्थम मूल्य में किसानों के धान ख़रीदने से छत्तीसगढ़ कंगाल हो जाएगा।
क्योकि छत्तीसगढ़ किसान प्रमुख प्रदेश है अन्नदाता के खुशहाल रहने पर ही समूचे प्रदेश की खुशहाली सुनिश्चित होती है । इसी उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किसानों के समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 2500 रुपये किया जिसकी प्रशंसा समूचे छत्तीसगढ़ के किसानों ने की । छत्तीसगढ़ के किसान भाइयो के हितों को भाजपा सरकार कतई पसंद नही करती व समय समय पर किसान विरोधी बातें उनके नेता मंत्रियों के द्वारा होती रहती हैं।
केन्द्रीय मंत्री के बयान को गैर जिम्मेदाराना और किसान, मजदूर ,गरीब विरोधी मान आज संध्या 6 बजे रायगढ़ कांग्रेस भवन के समीप केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया गया ।
इस कवायद में प्रमुख रूप से
जिला कांग्रेस ग्रामीण प्रभारी महामंत्री विकास शर्मा,जिला कांग्रेस शहर प्रभारी महांमत्री,शाखा यादव,महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विकास ठेठवार,सलीम निहारिया,स्नेहलता शर्मा, राजेन्द्र पाण्डेय, राजेश शुक्ला,नरेश जायसवाल, सूरज उपाध्याय,श्याम शर्मा, जितेश अग्रवाल,संजय साहू,वसीम खान,तारा श्रीवास,गणेश धोरे,राजेंद्र कुशवाहा,दुष्यंत देवांगन,सत्य प्रकाश शर्मा ,राजेश शुक्ला,शारदा राजपूत ,वासुदेव,विकास बहिदार,राजू बहिदार,शेख ,सोनू पुरोहित,साबिर अली, राकेश यादव, श्याम लाल साहू,रिंकी पांडे,लता खुटे,गौरंगो अधिकारी ,गौतम महापात्रे ,रोहित महंत, प्रकाश राव,अरुणा चौहान,उर्मिला लकड़ा वह बड़ी संख्या में कांग्रेस जनों की उपस्थिति रही।