मोदी की गारंटी पूरा होने से परेशान है उमेश पटेल –  गोमती साय

कर्ज लेने संबंधी पूर्व मंत्री के बयान पर सांसद का पलटवार

रायगढ़ । भाजपा की सरकार बनने पर कर्ज लेने संबधी कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के बयान पर पलटवार करते हुए पत्थल गांव विधायक गोमती साय ने कहा विष्णु साय देव साय की सरकार ने तीव्र गति से मोदी की गारंटी को पूरा किया है उससे कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों उठ रहा है ? क्या उमेश पटेल नही चाहते कि मोदी की गारंटी के तहत किसानों को उनका बकाया बोनस दिया जाए ? क्या किसानो को 3100 रुपए क्विंटल का मूल्य दिया जाए गरीबों को आवास दिया जाए या फिर महतारी वंदन योजना के तहत मातृत्व शक्ति को हर माह एक हजार रुपए की राशि दी जाए ? आदिवासियो के चेहरे पर खुशी कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं हो रही है। भाजपा की जीत से छत्तीसगढ़ की जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है,  उमेश पटेल की इस बयान बाजी को भी आदिवासी नेत्री गोमती साय ने राजनैतिक अपरिपक्वता बताया। पिता से विरासत में मिली गद्दी को संभालने वाले उमेश पटेल को सत्ता जाते ही जनता की याद आ रही है। पांच साल से जनता भूपेश सरकार कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार से हलाकान हो चुकी थी । इस वजह से जनता ने प्रदेश के विकास के लिए मोदी की गारंटी को सही मानते हुए भाजपा के पक्ष में जनादेश दिया । आम जनता ने कांग्रेस के भ्रष्ट तंत्र से मुक्ति के लिए भाजपा की चुना है। रमन सरकार के दौरान झीतम घाटी हत्याकांड पर जांच की मांग करने वाली कांग्रेस सत्ता आने पर जांच तक नही करा पाई। जनता यह जानना चाहती है कि उमेश पटेल मंत्री रहते पिता के हत्या के मामले में जांच क्यों नही करा पाए ? पूर्व मंत्री उमेश पटेल द्वारा प्रदेश में हो रही ऐसीबी एवम इओडबल्यू की कार्यवाही पर सवाल उठाये जाने को बचकाना निरूपित करते हुए गोमती साय ने कहा ये वही जांच एजेंसिया है जो भूपेश सरकार के दौरान निष्पक्ष कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही थी लेकिन विष्णु देव साय की सरकार के दौरान ईमानदारी से कार्यवाही देख कांग्रेसियों के पेट में दर्द उठ रहा हैं। सत्ता की आड़ में भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस अब जांच एजेंसियों पर सवाल उठा कर दबाव बनाना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *