पार्षद संजना शर्मा का निधन कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति – अनिल शुक्ला

रायगढ़ । जिला कांग्रेस भवन में विगत दिवस वार्ड नं 27 की कांग्रेस पार्षद संजना शर्मा के निधन पर जिला कांग्रेस भवन में श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुवात में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला एवम प्रभारी महामंत्री शाखा यादव के द्वारा स्व संजना शर्मा के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात सभी कांग्रेसियों द्वारा बारी बारी पुष्प अर्पित कर श्रंद्धाजलि एवम स्व संजना शर्मा की मृत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया ।
श्रंद्धाजलि सभा को संबोधित करते हुये जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि संजना शर्मा कांग्रेस पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता के साथ अपने वार्ड की लड़ाई लड़ने वाली एक मजबूत पार्षद थी । संजना शर्मा का यू हम सबको छोड़कर चले जाना बहुत दुःखद है एवम कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षती है । हम सब भगवान से प्रार्थना करते है कि भगवान संजना शर्मा की आत्मा को अपने चरणों मे स्थान दे एवम उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे ।
आज की श्रंद्धाजलि सभा मे मुख्यरूप से
महापौर जानकी अमृत काटजू,उपेन्द्र सिह,स्नेहलता शर्मा,रानी चौहान,असरफ खान,विकास ठेठवार,मदन महंत,दयाराम धुर्वे,सत्यप्रकाश शर्मा,राजेन्द्र पाण्डेय, राजेश शुक्ला,राकेश पाण्डेय,वसीम खान,सयुक्ता सिह,विकास बोहिदार,शेख ताजीम,गणेश घोरे,सौरभ अग्रवाल,रितेश शर्मा,अनुराग गुप्ता,गौतम अधिकारी,गोरेलाल बरेठ,विनोद कपूर,अमृत काटजू,रेखा वैष्णव,अरुणा चौहान,वीनू सिह,सुगंधा वैदय,किरण बरेठ,उर्मिला लकड़ा,शारदा सिह गहलोत,श्रेयस शर्मा,सोनू पुरोहित,आदि कांग्रेसी उपस्थित थे ।