सदैव वकीलों के हित में करूंगा काम-रमेश शर्मा


नरेन्द्र, राजश्री उपाध्यक्ष, शरद सचिव व शकुंतला कोषाध्यक्ष
बाररूम में शपथ ग्रहण समारोह संपन्न


रायगढ़। रायगढ़ जिला अधिवक्ता संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई गई।
रायगढ़ जिला अधिवक्ता संघ के संरक्षक ओम प्रकाश बेरिवाल, रायगढ़ बार एसोसिएशन ने निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार कोका, सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार तिवारी ने अधिवक्ता संघ के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसमें संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट रमेश शर्मा समेत सभी पदाधिकारियों ने पद की शपथ ली। इस मौके पर रायगढ़ न्यायालय के सभी न्यायाधीश और अधिवक्ता संघ के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी और अधिवक्तागण उपस्थित थे।
रायगढ़ जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में रमेश कुमार शर्मा ने 59 मतों से चुनाव जीतने में सफल रहे। वे दूसरी बार अध्यक्ष की कुर्सी सभालेंगे। रमेश कुमार शर्मा ने अपने निकटमत प्रतिद्वंदी राजेन्द्र कुमार पाण्डेय को पराजित किया। सुबह से ही जिला कोर्ट परिसर में गहमा गहमी का माहौल बना हुआ था। बुधवार को जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के लिए मतदान का कार्य पूरा हुआ था। जिसके बाद वोटों की गिनती देर शाम शुरू की गई। जिला कोर्ट परिसर में सुबह से ही वकीलों की भीड़ जुटने लगी थी। वोटिंग के बाद तय समय में वोटों की गिनती का काम शुरू हुआ। जैसे-जैसे वोटों की गिनती पद के हिसाब से होती रही समर्थकों में उत्साह का वातावरण भी बनते रहा। वकीलों की नजर अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सुबह से ही लगी हुई थी।
जीत हार को लेकर समर्थकों के बीच अटकलबाजी भी लगाई जा रही थी। अध्यक्ष पद पर रमेश कुमार शर्मा विजयी हुए। जैसे ही समर्थकों को परिणाम की जानकारी मिली परिसर का माहौल उत्साह में बदल गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा को समर्थकों व साथी वकीलों ने फूलमाला से लाद दिया।
शरद पाण्डेय सचिव निर्वाचित हुए, उपाध्यक्ष पुरूष नरेन्द्र कुमार प्रधान, उपाध्यक्ष महिला राजश्री अग्रवाल, सह सचिव जानकी प्रसाद पटेल , ग्रंथालय सचिव सुशील पोद्दार, क्रीडा सचिव के पद पर निशांत चौबे और कोषाध्यक्ष पद पर सुश्री शकुन्तला चुने गए।
जिला अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने कहा हमेशा वकीलों के हित में काम करूंगा। हमारा आंदोलन जारी रहेगा। परसों हमारा डेलिगेशन रायपुर जा रहा है। पूरी टीम भावना के साथ काम करूंगा।
ये हुए विजय- अध्यक्ष पद- रमेश शर्मा 289 मत मिले 59 वोट से जीते, राजेन्द्र कुमार पाण्डेय 230, श्रीमती शारदा मुलिक 11। सचिव पद- शरद पाण्डेय 313 मत मिले 151 वोट से जीते, आशीष कुमार मिश्रा 162, विजय डनसेना 39।
पुरूष उपाध्यक्ष पद हेतु निर्विरोध निर्वाचित नरेन्द्र कुमार प्रधान, उपाध्यक्ष (महिला) राजश्री अग्रवाल 305 मत मिले 89 वोट से जीते।, कल्याणी शर्मा 216। सह सचिव पद हेतु जानकी प्रसाद पटेल 258 मत मिले 81 वोट से जीते, गोपीराम यादव 80, मनोज कुमार श्रीवास 177। सांस्कृतिक एवं क्रीडा सचिव पद पर निशांत चौबे 282 मत मिल 71 वोट से जीते, श्याम कुमार चंद्रा 211। कोषाध्यक्ष पद हेतु सुश्री शकुन्तला 285 मत मिले 58 वोट से जीते, जय मालाकार 227। ग्रन्थालय सचिव पद हेतु सुशील पोद्दार 217 मत मिले 50 वोट से जीते, अनिल कुमार श्रीवास्तव 167, श्याम कुमार साहू 128। कार्यकारिणी सदस्य पद हेतु अजीत कुमार पटेल 299 प्रथम, कु. नीलम मेहर 269 द्वितीय, कु. अर्शलीन कौर बग्गा 251 तृतीय, आशीष शर्मा 231 चतुर्थ, तन्मय बनर्जी 230 पंचम श्रीमती शकुन्तला विश्वकर्मा 226 षष्ठम, अविनाश गुप्ता 199, सुमीत रावलानी 190, प्रवीण कुमार साहू 174।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *