उमेश अग्रवाल ने विधायक के धरने को नौटंकी बताया

कहा – भूल गए विधायक जनता ने काम करने के लिए चुना है
रायगढ़ । ग्राम नेतनागर में केलो परियोजना के तहत नहर निर्माण को रोक जाने हेतु धरने में बैठे विधायक प्रकाश नायक को नौटंकीबाज निरूपित करते हुए जिला भाजपा ध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा जनता के उन्हे काम करने के लिए विधायक चुना है l सरकारी कार्य को रोकने के लिए चुने हुए जन प्रतिनिधि द्वारा इस तरह का धरना सरकारी कार्य में बाधा है l इस मामले में जिला प्रशासन को तत्काल एफ आई आर दर्ज करना चाहिए l भाजपा नेता उमेश अग्रवाल में कहा कि नहर निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाए जाने से किसानो के खेतो तक पानी किस तरह पहुंचेगा इसका जवाब भी स्थानीय विधायक प्रकाश नायक को देना चाहिए l प्रकाश नायक का यह धरना आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की नौटंकी की तरह ही है जो मीडिया में सुर्खियां पाने के लिए बेवजह धरना देते रहते है l उमेश अग्रवाल ने इस बात की संभावना भी जताई हैं कि प्रदेश में कांग्रेस की संभावित हार के मद्देनजर भी प्रशासनिक अधिकारी स्थानीय विधायक को तवज्जो नहीं दे रहे हो इसलिए दबाव बनाने हेतु विधायक को धरने में बैठना पड़ रहा है l उमेश अग्रवाल ने विधायक को दी गई चुनौती का स्मरण कराते हुए कहा प्रकाश नायक अपने कार्यकाल के दौरान कांग्रेस के निशान में मौजूद पांच उंगलियों जितने बड़े काम गिनकर बताए l उमेश अग्रवाल ने मेडिकल कॉलेज दिलीप सिंह केलो परियोजना सूरज गढ़ पुलिया ओवर ब्रिज केलो नदी पर ओपी जिंदल सेतु नया पुल चक्र पथ एस सी एल पुलिया सावित्री जिंदल सेतु समेत प्रधान मंत्री ग्रामीण योजना एवं मुख्ममंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सैकड़ों किमी रोड निर्माण कार्य की लंबी फेहरिस्त को भाजपा कार्यकाल की उपलब्धि बताई l
स्थानीय विधायक ने पांच साल विधान सभा में अपनी सरकार के खिलाफ सवाल पूछे है यही उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है l जर्जर सड़के बढ़ती दुर्घटनाएं बढ़ता प्रदूषण विधायक के कार्यकाल की देन है I