जन्मदिन पर विधायक लालजीत के दीर्घायु होने की कामना

श्रीराम मंदिर मे भोग और प्रार्थना के साथ मिष्ठान्न वितरण
रायगढ़ । धरमजयगढ के युवा विधायक व जिले मे कांग्रेस के सबसे विश्वसनीय चेहरे लालजीत सिंह राठिया का जन्मदिन 19 मार्च शनिवार को सादगी के साथ मनाया गया। अपनी सरल व्यक्तित्व और सक्रिय राजनेता के तौर पर पूरे प्रदेश मे चर्चित वनांचल की उम्मीद बनकर उभरे विधायक लालजीत के जन्मदिन पर नगर मे भी उनके दीर्घायु जीवन की कामना की गई । राठिया के करीबी एवं नगर के कद्दावर कांग्रेसी नेता संतोषराय के नेतृत्व मे विधायक लालजीत के समर्थकों व शुभचिंतकों ने शनिवार को उनके जन्मदिन पर गांधी गंज स्थित श्रीराम मंदिर मे प्रार्थना कर मिष्ठान्न वितरण करते हुये उनके स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की प्रार्थना की। इसके बाद संतोषराय के एमजी रोड स्थित कार्यालय मे केक काटकर लालजीत के जन्मदिन का जश्न मनाया गया।
गौरतलब है कि विधायक लालजीत सिंह के पिता और पूर्व मंत्री स्व.चनेशराम राठिया के राजनैतिक दौर मे धरमजयगढ़ से रायगढ तक तैयार की गई बहुत बड़ी विश्वसनीय करीबीयों की फेहरिस्त के साथ उनके पुत्र विधायक लालजीत की भी आत्मीयता यथावत कायम है। यही वजह है कि सियासत मे पल पल बदलते समीकरण और षड्यंत्रों की आशंका के बीच जिले मे विधायक लालजीत कांग्रेस का सबसे सशक्त और भरोसेमंद चेहरा बने हुये हैं। लगतार दो बार जनता का विश्वास जीत चुके राजनीति के लाल के लिए तीसरी बार भी विजय की राह मे कहीं कोई संशय नहीं है। वरिष्ठ नेता संतोषराय के भी राठिया परिवार के दो पीढियों से अभिन्न संबंध रहे हैं। 19 मार्च की शाम स्थानीय गाँधीगंज स्थित श्री राममंदिर मे लालजीत सिंह राठिया के उज्जवल भविष्य की कामना व संतोषराय के कार्यालय मे जन्मदिन पर आयोजित हाई-टी मे जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी,प्रथम महापौर जेठूराम मनहर,पूर्व पार्षद रमेश बंसल,हरेराम तिवारी,सतपाल बग्गा, सुरेश अग्रवाल लिटी, नारायण घोरे,प्रदीप मिश्रा,हीरा मोटवानी,दिनेश शर्मा,धर्मपाल चौधरी,खगेश रात्रे,भुवाल शुक्ला, विनोद कपूर,कामता पटेल, मनोरंजन नायक,राजेन्द्र धिरही, सी एस अम्बेडकर,महेंद्र बंसल, शुभम अग्रवाल,अजय डालमिया, सोनू शाह,आनंद डालमिया, विनोद डालमिया ,मुरारी भट्ट,उसत भट्ट,दिलीप अग्रवाल,विष्णु शर्मा,दुर्गेश महाराज आदि शामिल रहे।