रायगढ़ में फेल हो गई ‘पुष्पा’ वाली तरकीब

15 लाख का डेढ़ क्विंटल गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
डोंगरीपाली पुलिस को रेड में मिली सफलता
रायगढ़। साउथ की फिल्म पुष्पा के सुपरहिट होनें के साथ साथ फिल्म के गाने व डायलॉग लोगों की जुबां पर सर चढ़कर बोल रहा है। वहीं अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के द्वारा इस फिल्म में दिखाए गए तस्करी की योजना को लगातार अपनाया जा रहा है। जिसके तहत पुष्पा की तर्ज पर तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसी क्रम में बार्डर में वाहन चेकिंग के दौरान डोंगरीपाली पुलिस ने छोटा हाथी में बने चेंबर से लाखों का गांजा पकड़ा है। जिले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देश पर एक के बाद एक कई बड़ी कार्रवाई गांजा तस्करी मामले में की है। पूरे छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिला दूसरे नंबर पर है जहां नशे के सौदागरों को न केवल पकडा जा रहा है बल्कि उनकी समस्त चालाकियां धरी की धरी रह जा रही है।
पूरे देश में साउथ की फिल्म पुष्पा के गाने व डायलॉग काफी चचार्ओं में हैं। इस फिल्म के गाने हो या फिर डायलॉग फिल्मी सितारों से लेकर क्रिकेट खिलाड़ी इस फिल्म के गानों व डायलॉग को कापी कर उसमें वीडियो बनाकर सोशल साईट में अपलोड कर रहे हैं। इस फिल्म में लाल चंदन की तस्करी का एक नायब तरीका भी बताया गया है जिसमें एक वाहन में कम्पार्टमेंट बनाकर लाल चंदन की तस्करी करते हुए दिखाया गया है। ठीक इसी तर्ज पर गांजा तस्करों के द्वारा इस तरीका का उपयोग करते हुए गांजे की तस्करी करने की योजना तो बनाई मगर डोंगरीपाली पुलिस ने तस्करो की इस योजना को विफल करते हुए छोटा हाथी में लोड़ 150 गांजा को जब्त किया है।
पड़ोसी प्रांत ओडिसा से छत्तीसगढ़ में ही नही अपितु आधे दर्जन से भी अधिक राज्यों में एक लंबे अर्से से गांजा की तस्करी निरंतर जारी है। ऐसा नही है कि पुलिस इन गांजा तस्करों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नही करती। रायगढ़ जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में आए दिन गांजा तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं इसके बावजूद गांजा तस्कर नए नए तरकीब निकालकर गांजा तस्करी में संलिप्त हैं। इसी तरह आज डोंगरीपाली पुलिस ने बार्डर में चेकिंग के दौरान एक छोटा हाथी में अदरक बोरियों के नीचे बने चेंबर से 30 पैकेट में भरा 150 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ने बताया कि डोंगरीपाली पुलिस ने गांजा तस्करों के द्वारा फिल्म पुष्पा की तर्ज पर कर रहे गांजे की तस्करी को पकड़कर उनसे मंसूबों पर पानी फेर दिया है। जब्त गांजे की कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ 120 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
विदित रहे कि 29 जनवरी को भी डोंगरीपाली पुलिस ने पहले भी साउथ की सुपरहिट फिल्म पुष्पा की तर्ज पर हो रहे गांजा तस्करी को पकड़ने में कामयाबी हासिल कर चुकी है। जिसके तस्करों के द्वारा तहत पिकअप में गांजा तस्करों के द्वारा कम्पार्टमेंट बनाकर गांजा तस्करी की जा रही थी। संदेह के आधार पर जब वाहन को रोककर जांच की गई तो फिल्मी अंदाज में गांजा तस्करी का यह मामला सामने आ सका था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना का कहना है कि ओडिसा सीमा से लगे डोंगरीपाली, सरिया, बरमकेला के अलावा सारंगढ़ थाने में इस बात के विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी मादक पदार्थ का तस्कर अपनी योजना में सफल नही हो पाए और इसी के चलते हमारी सतर्क पुलिस ने बड़े पैमाने पर गांजे की खेप बरामद करके तस्करों की कमर तोड़ दी है।