उत्कल सांस्कृतिक सेवा समिति के सदस्यों से ओपी चौधरी ने की मुलाकात

रायगढ़ । भाजपा विधायक प्रत्याशी ओपी चौधरी ने उत्कल सांस्कृतिक सेवा समिति के पदाधिकारियों से आज भेंट की और रायगढ़ विकास को लेकर अपना विजन बताया । रायगढ़ के चहुँमुखी विकास की रूपरेखा खींचते हुए इस अंचल की सेवा हेतु समिति से आशीर्वाद व समर्थन मांगा । इस दौरान सेवा समिति अध्यक्ष सहित सचिव देवेश षड़ंगी, डॉक्टर सुचित्रा त्रिपाठी,प्रकाश नंदे,जया षड़ंगी , नरेश गुरु , अरुण गुरु , दिनेश त्रिपाठी, विनय होता, जय किशन शराफ, एन पी मिश्र , डॉ नारायण चंद्र नंदे , दिनेश षडंगी सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस भेंट के दौरान ओपी चौधरी ने बताया कि कलेक्टर का पद जन सेवा के लिए छोड़ा है। जनता की सेवा ही मेरा उद्देश्य है। सही मायने में राजनीति की सफलता तभी सार्थक होती है जब सभी समाज के सभी लोग राजनीति से बराबर जुड़ाव महसूस करे। भाजपा की राजनीति का आधार ‘सबका साथ सबका विकास एवम सबका प्रयास ‘ पर ही आधारित है। जैसे ईट निर्माण की बहुत छोटी इकाई है लेकिन जब यही ईंटे आपस में जुड़ जाती है तो मज़बूत दीवार का निर्माण हो जाता है। वैसे ही राजनीति में भी सभी को जोड़कर सुदृढ़ समाज रूपी मज़बूत इमारत की बुनियाद के लिए परस्पर मिलजुलकर एवं आपसी सहयोग से ही विकास के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए । इसी सहयोग की कामना के साथ आप सभी का आशीर्वाद प्राप्त करने यहां आया हूँ । ओपी से हुए इस आत्मीय मुलाक़ात एवं एक योग्य एवं प्रतिभावान व्यक्तित्व की समीपता पाकर समिति के सदस्यों ने ना केवल प्रसन्नता जताई बल्कि उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके आगमन पर आभार भी व्यक्त किया ।