ट्रेन की चपेट में आने से रेल्वे कर्मचारी राजेश कुंज की दर्दनाक मौत रायगढ रेल्वे में मौत की खबर से पसरा सन्नाटा

रायगढ। रेल्वे के कर्मचारी की आज ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत की खबर लगते ही रेल्वे के अफसरों और कर्मचारियों का जामगांव यार्ड में मजमा लग गया । रायगढ रेल्वे के सभी लोग कर्मचारी की मौत से सदमे में है । जीआरपी रायगढ ने मर्ग कायमी कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस संबन्ध में जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार रायगढ रेल्वे के कर्मचारी छोटे अतरमुदा पंडित दीनदयाल पुरम फेस 7 निवासी राजेश कुमार कुंज पिता विनोद कुमार कुंज 51 वर्ष कल रात को टावर वैगन को चलाते हुए जामगांव यार्ड गया था । आवश्यक काम पूर्ण कर जब वह घर वापस जाने के लिए किसी मालगाड़ी से चढ़ कर रायगढ अपने घर आना चाहता था। मालगाड़ी के इंतज़ार में प्लेटफार्म नम्बर 2 के पास खड़ा था । अचानक उसे कोई तेज रफ्तार ट्रेन का ड्राइवर अपनी चपेट में लेकर लहूलुहान कर दिया । इस हादसे में राजेश कुमार कुंज के बाएं पैर ,सिर ,जबडा में गम्भीर चोटे आने पर घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया । मामले की खबर जंगल मे लगी आग की तरह रेल्वे रायगढ में पहुँची तो रेल्वे के हर कोई स्टाफ अपने साथी की मौत की से सदमे में था । राजेश कुंज को जिंदादिल इंसान के रूप में रायगढ शहर पहचाना जाता था । विदित हो कि रेल्वे कर्मचारी राजेश कुंज कमला नेहरू पार्क में प्रतिदिन रायगढ के लोगो के साथ योगा करते थे ।जामगांव यार्ड में हुई घटना के बाद मौके पर जीआरपी ने मर्ग कायमी उपरांत शव को परिजनों सौप कर मामले जांच शुरू कर दी है।