एसपी मीणा करेंगे श्याम मंडल के झूला उत्सव का समापन

रायगढ़। श्री श्याम मंडल द्वारा आयोजित सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक झूला उत्सव का समापन रविवार 21 अगस्त को रात्रि 8 बजे जिले के ऊर्जावान एवं संवेदनशील जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के मुख्य आतिथ्य में होगा।
श्याम मंडल के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल (चिराग) एवं प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम मंडल द्वारा संजय काम्प्लेक्स स्थित श्री श्याम बगीची में पांच दिवसीय झूला उत्सव का भव्य आयोजन 17 से 21 अगस्त तक किया जा रहा है। चार दिनों में हाईटेक स्वचलित झांकियों का तक लाखों लोगों ने दर्शन लाभ कर अपना जीवन धन्य किया है। झांकियों के प्रदर्शन का विधिवत् समापन रविवार को रात्रि 8.00 बजे पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा करेंगे। कार्यक्रम में संस्था द्वारा जन्माष्टमी के विशाल मेले में भारी भीड़ को नियंत्रित करने व शहर में आवश्यक शांति व्यवस्था बनाये रखने में योगदान देने वाले पुलिस विभाग के कर्तब्य निष्ठ अधिकारियों व जवानों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। श्याम मंडल के सचिव सचिन बंसल ने बताया कि रविवार को झांकियों के कार्यक्रम का समापन होगा जिन श्रद्धालुओं ने अब तक दर्शन न किए हों, वे आज दर्शन अवश्य कर लेवें। श्याम मंडल ने इस कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों व शहरवासियों को नियत समय पर पहुंचने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *