नटवर शाला की वजूद के लिए लड़ रहे आन्दोलनकारियों को सांसद का समर्थन

बच्चों के भविष्य से भूपेश सरकार कर रही खिलवाड़-गोमती
रायगढ़ । स्कूल बचाओ संघर्ष मोर्चा के आंदोलन का 11 वाँ दिन आज का दिन 11 अंक शुभ मुहूर्त की तरह ही शुभ रहा और दिग्गज नेताओं के साथ क्षेत्र की सक्रिय सांसद गोमती साय ने भी मोर्चे के इस आंदोलन में अपनी सहभागिता दर्ज करवाई और नटवर स्कूल के विलोपन को लेकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को चेतावनी दी कि भुपेश की औकात है तो नटवर स्कूल को बंद करके दिखाए। 900 बच्चे जो नटवर स्कूल में अध्ययनरत है उन सभी बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के सामने लाकर बैठा दूंगी यदि उनके भविष्य के साथ अपनी ओछी राजनीति की आड़ में खिलवाड़ किया जाएगा।
हमारी आदत नही है कि हम जबरन धरना में बैठे किन्तु जब बात जनता और छात्रों की हित की होगी तो हम धरना तो क्या किसी भी हद तक जा सकते है इसलिए मोर्चे के साथियों की मांग पर जल्द विचार किया जाय और इसका निराकरण किया जाए।
आज सभी ब्लाकों में अच्छे स्कूल को भुपेश सरकार अधिग्रहित कर रही है भुपेश सरकार अच्छी शिक्षा नीति को प्रदेश में लाना चाहती है तो अपना बजट अपना इमारत और अपना सिस्टम लेकर आये और हिंदी इंग्लिश माध्यम के स्कूल खोले किन्तु चलते हुए व्यवस्थित स्कूल को बंद कर एक नए स्कूल व्ययवस्था को लाना कँहा की बुद्धिमानी है।सरकार की गलत शिक्षा नीति का ही परिणाम है कि आज नटवर स्कूल के बच्चे और अभिभावक सड़क पर धरने पर बैठने को मजबूर है।
नटवर इस क्षेत्र की ही नही पूरे प्रदेश की आन बान और शान है इसको हटाने का कुत्सित प्रयास बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
मोर्चे के सभी साथियों के जज्बे को सलाम करते हुए कहा की बच्चो के भविष्य और इस ऐतिहासिक इमारत को बचाने के लिए इस लड़ाई को अनवरत जारी रखने वाले साथियो को मेरा पूर्ण समर्थन और सहयोग हमेशा रहेगा।
आज इस मोर्चे को वरिष्ठ नेता सुगमचन्द फरमानिया,गिरधर गुप्ता,राजेश शर्मा,जगन्नाथ पाणिग्राही, रवि भगत, श्रीकांत सोमवार,शीला तिवारी,अरुण कातोरे,गयनेश्वर सिंह,सुमित शर्मा,डिग्री लाल साहू,मनोज अग्रवाल,मनोज सतपती,रितेश शर्मा,मनोज सतपती,घनश्याम पटेल, ने मोर्चा को अपना समर्थन दिया।