आपने व्याख्याता को निलंबित किया अब जनता आपको निलंबित करेगी – पूनम सोलंकी

रायगढ़ । नटवर स्कूल का अस्तित्व बचाने खंदक की लड़ाई लड़ रहा स्कूल बचाओ संघर्ष मोर्चा की ओर से पूनम सोलंकी ने व्याख्याता नेतराम साहू के निलंबन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आपने अपनी शक्ति का दुरुपयोग करते हुए सच का साथ देने वाले शिक्षक को निलंबित कर यह तानाशाही मानसिकता को प्रमाणित कर दिया ’ नटवर स्कूल का विरोध रायगढ की जनता बुद्धिजीवी छात्र शिक्षक चिकिसक सभी कर रहे है ’ विरोध करने वालो इन सभी लोगो पर भी कार्यवाही कर दीजिए ’ स्कूल बचाओ संघर्ष मोर्चा अभियान से जुड़े राधेश्याम शर्मा जयंत बोहिदार ………सहित डॉ राजू अग्रवाल प्रकाश मिश्रा……का आभार व्यक्त करते हुए पूनम सोलंकी ने नटवर स्कूल का गौरव वापस लौटाने के लिए हम अंतिम सांस तक लड़ाई जारी रखेंगे चाहे हमे जेल भी क्यो न जाना पड़े ’ व्यख्याता नेतराम साहू के सच बोलने के अदम्य साहस की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर रायगढ़ वासी आपके साथ खड़ें है ’ निलंबन के इस आदेश को हिटलरशाही आदेश निरुपित किया ’ पूनम ने सभ्य समाज से सवाल करते हुए पूछा है की क्या एक शिक्षक को सच का साथ देने के लिए निलंबित किया जाना उचित है ’ हर जोर जुल्म के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी ’ नटवर स्कूल के अस्मिता के खिलाफ स्कूल बचाओ मोर्चा की जंग में शामिल हर आदमी एक योद्धा है जो अन्याय का प्रतिकार कर रहा है ’ समाज में सृजन का महान कार्य शिक्षक करता है समाज को अज्ञानता के अंधेरे से निकाल कर ज्ञान का आलोक शिक्षक ही फैलाता है ’ व्यख्याता नेतराम साहू जी ने भी इस दायित्व का निर्वहन बखूबी से किया है ’ नटवर स्कूल के मामले में सच का साथ देने वालो नेतराम जी का निलंबन उन्हें समाज के मध्य नायक के रूप में स्थापित कर गया।