ओपी चौधरी के किए विकास कार्य सिर्फ ट्रेलर.… पिक्चर अभी बाकी है – जीवर्धन चौहान
■ वार्ड नम्बर 24,47,48 में जीवर्धन चौहान ने किया जनसंपर्क
रायगढ़ । भाजपा के महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने विभिन्न वार्डो में प्रचार के दौरान कहा कि क्षेत्र की जनता ने प्रदेश में भाजपा को जीताकर डबल इंजन की सरकार बनाई है । इसका सार्थक परिणाम जनता ने देखा। किसानों को बकाया बोनस 3100 रूपये प्रति क्विंटल धान खरीदी,18 लाख गरीबों के आवास सहित हर माह सत्तर लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत एक हजार की राशि दिए जाने के बड़े फैसले लिए गए। वही विधायक ओपी चौधरी द्वारा एक साल के अंदर नालंदा परिसर, ऑक्सी जोन, स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स,हॉर्टिकलचर कॉलेज,प्रयास विद्यालय,संगीत महाविद्यालय,केलो बांध की नहरें,निगम क्षेत्र की गुणवत्ता पूर्वक सड़के,सभी वार्डो में आवश्यक विकास कार्य,पहाड़ मंदिर का जीर्णोद्धार सहित पुल – पुलिया के बहुत से विकास कार्य स्वीकृति किए गए। बहुत से कार्य शुरू हुए और प्रगति पर है। जितने विकास कार्य किए गए है ये केवल पिक्चर का ट्रेलर है । असल पिक्चर अभी बाकी है। भाजपा के महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने कहा शहर सरकार बनते ही ट्रिपल इंजन की सरकार रायगढ़ में रुके हुए विकास कार्यों को गति देगी। पांच सालो तक विकास कार्यों का सूखा पड़ा रहा । कांग्रेस पांच बड़े काम गिना पाने की स्थिति में नहीं है । जीवर्धन चौहान ने आम जनता से यह अपील करते हुए कहा भारी मतों से भाजपा को जिताए । गरीब का यह बेटा विश्वास दिलाता है कि ओपी चौधरी के सपनों का रायगढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा । जीवर्धन आज प्रातः अपने गृह निवास वार्ड नंबर 38 के दौरे में भाजपा प्रत्याशी कुंदन देहरी के साथ प्रचार में थे। अपराह्न वे वार्ड क्रमांक 24, 47 एवं 48 में भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के साथ जन सम्पर्क में थे।आईटीआई कालोनी-संजय नगर-हिमालय हाईटस-सुभाष् नगर-विनोबा नगर-मोदी नबर-विजयपुर चैक-विजयपुर बस्ती-गुरुघासीदास स्तंभ-मिश्रा नगर-बोईरदादर मोहल्ला-धारीवाल गली-मालीपारा-गायत्री मंदिर-पहाड़पारा- हाउसिंग बोर्ड में मोहल्ले वासियों से जीवर्धन ने आत्मीय मुलाकात करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए मोदी और विष्णु देव साय की डबल इंजन सरकार को भारी मतों से जीतने की अपील की। वार्ड में जनसंपर्क के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप श्रृंगी विलीस गुप्ता शशिकांत शर्मा, मनीष शर्मा वार्ड 24 की भाजपा प्रत्याशी श्रीमती त्रिवेणी डहरे , वार्ड 47 के प्रत्याशी श्रीमती संतोषी परजा, वार्ड 48 के प्रत्याशी महेश शुक्ला गगन कातोरे गोलू यादव खगेश देवांगन रमेश चौहान सहित वार्ड के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।


