खाद्य विभाग ने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में छापा मारकर जब्त किए चार घरेलू सिलेण्डर


रसोई गैस का अवैध भण्डारण कर दुरूपयोग करना उजागर


रायगढ़ । घरेलू सिलेंडर का उपयोग कर रहे दो व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में खाद्य विभाग ने छापामार कर चार सिलेंडर जब्त किया है। साथ ही व्यवसायिक सिलेंडर भी दो नग जब्त किया गया है। गौरतलब हो कि विगत कई माह से व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की जांच बंद थी, जिससे व्यवसायी धड़ल्ले से घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग कर रहे हैं। साथ ही इसका भंडारण कर दुरुपयोग भी किया जा रहा है। जिसकी शिकायत मिलने पर
कलेक्टर भीम सिंह के निर्देश पर गुरुवार को जिला खाद्य अधिकारी के मार्गदर्शन में खाद्य निरीक्षक चूड़ामणि सिदार और अंजनी कुमार राव द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए, शहर के सुभाष चौक के पास स्थित अबियास टेस्टी एंड हेल्थी में छापामार कार्रवाई की गई, बताया जा रहा है कि दुकान संचालक घरेलू गैस सिलेंडर से ईडली, मसाला डोसा, उत्पम, समोसा, बड़ा वगैरह को बनाकर बिक्रय करता था।
ऐसे में खाद्य विभाग की टीम ने जब जांच किया तो वहां से अबियास फूड्स संचालक अबू ताहिर के यहां से 2 नग लाल घरेलू गैस सिलेंडर 14.2 किलो भर्ती जब्त किया गया है।
वहीं किरोड़ीमल नगर स्थित आजाद चौक में मुन्ना गैस रिपेयरिंग के यहां छापामार कार्रवाई में 5 नग लाल रंग के घरेलू गैस सिलेंडर 14.2 किलो भर्ती, 2 नग नीला रंग का व्यवसायिक गैस सिलेंडर 19 किलो भर्ती, 9 नग छोटा लाल रंग का गैस सिलेंडर भर्ती 5 किलो व 1 नग तौल मशीन सह रिफिलिंग किट जब्त कर प्रकरण तैयार कर कलेक्टर न्यायालय रायगढ़ में प्रस्तुत किया गया है। ऐसे व्यवसायियों द्वारा किये जा रहे अवैध कार्यों पर लगाम लगाने हेतु जिला खाद्य विभाग द्वारा समय समय पर उचित कार्यवाही लगातार किया जाना आवश्यक है।
गैस की कालाबाजारी से जनता परेशान- गौरतलब हो कि विगत दो साल पहले तक गैस की कालाबाजारी इतनी बढ़ गई थी आमजन को सिलेंडर लेने के लिए सुबह से लंबी कतार में खड़ा होना पड़ रहा था, जिसके बाद काफी विरोध व प्रदर्शन के बाद अधिकारियों द्वारा जांच शुरू की गई, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गई थी, लेकिन फिर से कुछ दिनों से कार्रवाई नहीं होने के कारण इनके हौसले बुलंद होने लगे हैं। अगर ऐसे में कालाबाजारियों पर कार्रवाई नहीं होती है तो आगे चलकर फिर से आम जन को परेशान होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *