महिला दिवस पर सफाई कर्मियों के सम्मान से भावुक हुई महिलाएं

जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश ने महिला शक्ति के पैर छुए
रायगढ़ । महिला दिवस पर जिलाभाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल द्वारा महिला स्वच्छता कर्मियों का पैर छूकर सम्मान किये जाने से भावुक वातावरण निर्मित हो गया l महिला दिवस पर जिला भाजपा की ओर से अध्यक्ष उमेश अग्रवाल में आज महिला स्वच्छता कर्मियों का सम्मान किया l पैर छूने का सम्मान पाकर स्वछता महिला कर्मियों ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए अनमोल उपहार से कम नही है l जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि महिला शक्ति का सम्मान कर मैं गौरान्वित मसहूस कर रहा हूँ l महिला को समाज में बराबरी का स्थान देने के साथ साथ यथोचित सम्मान देने की वकालत करते हुए भाजपा नेता उमेश अग्रवाल ने कहा स्त्री को कोख में सृष्टी का सृजन पलता है l तमाम समाजिक व राजनैतिक गतिरोध के बावजूद भाजपा ने वर्षो पुरानी तीन तलाक की परंपरा समाप्त कर मुस्लिम महिलाओ को सम्मान दिलाने का काम किया l भाजपा राजनीति में महिलाओ को बराबरी का दर्जा देने की पक्षधर है l महिला शक्ति को अधिक विश्वसनीय बताते हुए कहा कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में अछूती नही है l मोदी सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु किये जा रहे किये गए कार्यो को भी साझा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की कई योजनाएं केवल महिलाओं के लिए हैं l मोदी सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई कदम उठाए हैं. जिसका लाभ बड़े पैमाने पर देश की महिलाओं को मिल रहा है. सरकार का उद्देश्य है कि महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ें. वैसे भी हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ती जा रही है.मोदी सरकार की महिलाओं को लेकर की जा रही कल्याणकारी योजनाओ में
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत
आर्थिक रूप से कमजोर गृहणियों को रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराई जाती है. अब तक देश के 8.3 करोड़ परिवारों को इस योजना का लाभ मिल चुका है l बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य बालिका लिंग अनुपात में गिरावट रोकना एवं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है यह योजना उन महिलाओं की मदद करती है जो घरेलू हिंसा या किसी भी प्रकार की हिंसा का शिकार होती हैं. अगर कोई महिला ऐसी किसी भी प्रकार की हिंसा का शिकार होती है तो उसे पुलिस, कानूनी, चिकित्सा जैसी सेवाएं दी जाती है. पीड़ित महिला टोल फ्री नंबर 181 पर call करके मदद ले सकती हैं.l सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना के तहत 100 फीसदी तक अस्पतालों या प्रशिक्षित नर्सों की निगरानी में महिलाओं के प्रसव को किया जाता है. ताकि प्रसव के दौरान मां और उसके बच्चे के स्वास्थ्य की उचित देखभाल की जा सके l इस योजना का उद्देश्य माता और नवजात शिशुओं की मृत्यु को रोकना है l फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत जिन
महिलाओ की रुचि सिलाई-कढ़ाई में है उनके लिए केंद्र सरकार की ओर से फ्री सिलाई मशीन योजना चलाई जाती है. इस योजना का लाभ देश के ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं उठा सकती हैं. भारत सरकार की तरफ से हर राज्य में 50,000 से अधिक महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन प्रदान की गई है l महिला शक्ति केंद्र योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से संचालित है l यह योजना महिलाओं के संरक्षण और सशक्तिकरण के लिए तैयार की गई है. इस योजना के तहत गांव-गांव की महिलाओं को सामाजिक भागीदारी के माध्यम से सशक्त बनाने और उनकी क्षमता का अनुभव कराने का काम किया जाता है. यह योजना राष्ट्रीय, राज्य और जिला स्तर पर काम कर रही है l सुकन्या समृद्धि योजना
के तहत 10 साल से कम उम्र की लड़कियों/बच्चियों की उच्च शिक्षा और शादी हेतु सुरक्षित भविष्य के लिए यह बचत योजना है. किसी भी बैंक और पोस्ट ऑफिस में जाकर आप अपनी 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए अकांउट खुलवा सकते हैं. स्कीम पूरी हो जाने के बाद सारा पैसा उसे मिलेगा, जिसके नाम पर आपने इस अकांउट को खुलवाया होगा l इस आयोजन के दौरान पार्षद सीनू राव*
मंडल भाजपा अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह गौतम मंडल महामंत्री सुमित शर्मा डिग्री लाल साहू मंडल भाजपा कोषाध्यक्ष जिम्मी अग्रवाल तेज सिंह गहलोत ( मंडल मंत्री भाजपा शहर )*
भाजपा युवा मोर्चा जिला प्रचार प्रसार प्रमुख ओमकार तिवारी
शहर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मितेश शर्मा दक्षिण मंडल युवा मोर्चा शैलेश माली बरमकेला युवा मोर्चा अध्यक्ष जय किशन नायक महामंत्री शहर युवा मोर्चा सतनाम सिंह
उपाध्यक्ष अदिश रतेरिया अमन शर्मा श्रीअंश ठाकरे सोनू जाटवर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे