जिला भाजपा में लखी-जूदेव के अवसान के बाद रोशन -विजय के युग का ढला सूरज….

!

ओपी- उमेश के नए युग का हुआ सूत्रपात

रायगढ़ । जिला भाजपा की राजनीतिक धुरी दशकों से लखी- जूदेव की जोड़ी के बाद स्वर्गीय रोशनलाल- विजय अग्रवाल के इर्द गिर्द घूमती रही । रोशन लाल के निधन के बाद जिला भाजपा की कमान उमेश अग्रवाल के हाथों में आई । उमेश अग्रवाल जिला भाजपा संगठन में पिछले दो दशकों से सक्रिय हैं । पार्टी प्रवक्ता के बाद कोषाध्यक्ष महांमत्री के पद पर होते हुए वे जिला भाजपा के अध्यक्ष पद पर सुशोभित हुए हैं । भाजपा की सियासत में एक नन्हा प्यादा आज शक्तिशाली वजीर बन चुका है । उमेश अग्रवाल को जहां पार्टी पितृ पुरूष लखीराम जी का सानिध्य मिला वही भाजपा के प्रथम विधायक विजय अग्रवाल व रोशन लाल के साथ रहते हुए भी कार्य करने का अनुभव हासिल हुआ । कद्दावर नेताओं की गैरमौजूदगी में उमेश अग्रवाल ने जिस शिद्दत के साथ बिखरी हुई जिला भाजपा को एका के सूत्र में पिरोया है वह जनचर्चा का विषय है । जिला भाजपा को गुटबाजी के घुन ने अंदर ही अंदर कमजोर कर दिया था । अरसे से जिला भाजपा में ऐसा कोई करिश्माई नेतृत्व नही था जिसने गुटबाजी को जड़ से खत्म करने का प्रयास किया हो । ओपी चौधरी – उमेश अग्रवाल की जुगल जोड़ी गुटबाजी दूर करने में कामयाब रही , यही वजह है कि जिले में भाजपा एक मजबूत विपक्ष के रूप में अपनी भूमिका निभाती हुई नजर आ रही है । जिस आक्रमकता के साथ वकीलो के भ्रष्टाचार विरुद्ध आंदोलन का समर्थन कर जनसरोकारों से जुड़े इस मुद्दे पर भाजपा ने विरोध दर्ज कराते हुए कांग्रेसी विधायको व मंत्री के माथे पर बल ला दिए । युवा नेताओ की जुगल जोड़ी ने नटवर हाई स्कूल को लेकर चल रहे आंदोलन के मामले में भी दमदारी से विरोध दर्ज कराते हुए जनता को यह भरोसा दिलाया कि सरकार आई तो नटवर स्कूल का गौरव वापस लायेंगे । आम जनता इस बयान को भरोसे के रूप में देख रही है । किसानों के सम्मान की लड़ाई में भाजपा ने एकजुटता और जिस आक्रामकता के साथ चक्का जाम किया , जिला प्रसाशन के होश उड़ गए । यूरिया व बारदानों की कमी व कालाबाजारी के मुद्दे को भाजपा ने पूरी ताक़त के साथ आम जनता के सामने रखा । भाजपा के इस शक्तिशाली विरोध के पीछे ओपी- उमेश की जुगल जोड़ी की ठोस रणनीति काम कर रही है । गौरतलब है कि जिला भाजपा के गठन के दौरान उमेश अग्रवाल ने वरिष्ठ भाजपा नेता स्वर्गीय रोशन अग्रवाल , पूर्व विधायक विजय अग्रवाल , वरिष्ठ भाजपा नेता गुरूपाल भल्ला व जगन्नाथ पाणिग्राही से राय शुमारी कर सभी के समर्थकों को जिलाभाजपा में यथोचित सम्मान के साथ पद दिया है । जिला भाजपा में ये नजारा पहली बार दिखा जब सभी गुट से जुड़े समर्थको को तवज्जो दी गई । जिला भाजपा का यह सकारात्मक कदम आने वाले दिनों में एक नया इतिहास लिखेगा , इसकी प्रबल संभावना परिलक्षित होने लगी है । राजनैतिक विश्लेषकों की राय में उपरोक्त जुगल जोड़ी आगामी दिनों में इसी ऊर्जा एवं उत्साह से काम करती रही तो आसन्न असेम्बली चुनाव में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस को पटखनी देने में अवश्य सफल हो सकेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *