अधर में लटका सब्जी मंडी का जीर्णोद्धार , उमेश का आरोप – विधायक महापौर जिम्मेदार….

जनता से किए वादों के साथ धोखाधड़ी

रायगढ़ । निगम चुनाव के दौरान सब्जी मंडी के जीर्णोधार का वादा करने वाली शहर सरकार सहित स्थानीय विधायक को फोटो खिचाऊ जन प्रतिनिधि निरूपित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा स्थानीय विधायक प्रकाश नायक एवम महापौर जानकी काटजू में हिम्मत है तो संजय कॉम्प्लेक्स के जीर्णोधार की तिथि सुनिश्चित किए जाने की सार्वजनिक घोषणा करे । उमेश अग्रवाल ने आम जनता को यह विश्वास दिलाया है कि भाजपा सरकार आते ही संजय कॉम्प्लेक्स का जीर्णोद्धार कराया जायेगा। संजय कॉम्प्लेक्स के जीर्णोधार का वादा करने वाली कांग्रेस की शहर सरकार अब अपने वादे से मुकरते नजर आ रही है। संजय कॉम्लप्लेस के जीर्णोधार हेतु शहर सरकार का वादा टाय – टाय फिस्स साबित हुआ। 14 करोड़ की लागत से होने वाले जीर्णोधार की निविदा जारी हो चुकी लेकिन ठेकेदार द्वारा महीनो बाद भी कार्य शुरू करने में कोई रुचि नही दिखाई। दैनिक सब्जी मंडी संजय कांपलेक्स के जीर्णोद्धार को लेकर अभी तक संशय की स्थिति बनी हुई है। जीर्णोधार का टेंडर जारी कर वाह – वाही लूटने वाली शहर सरकार को आम जनता के समक्ष इस मसले को लेकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि अभी तक इसके जीर्णोद्धार की एक भी ईंट अभी तक क्यों नही रखी गई। उमेश अग्रवाल ने संजय कॉम्प्लेक्स के जीर्णोधार के मसले को कांग्रेस सरकार की कमजोर इच्छाशक्ति का प्रमाण निरूपित किया है। कांग्रेस सुनियोजित साजिश के तहत संजय कॉम्प्लेक्स में लगने वाले दैनिक बाजार को सप्ताहिक बाजार में शिफ्ट नही कर रही ताकि इसका निर्णोधार अधर में लटका रहे। कमीशन खोरी की वजह से कांग्रेस निर्माण कार्यो को पूरा नही करती भले ही आम जनमानस को कितनी भी परेशानी उठानी पड़े। एक माह बाद ही मानसून दस्तक देगा और वर्षा के चार माह तक निर्माण कार्य पर रोक लग जायेगी उसके तत्काल बाद चुनाव की तैयारियों के मध्य यह योजना दम तोड़ती नजर आएगी। कुल मिलाकर 14 करोड़ की लागत से संजय कॉम्लप्लेक्स का होने वाला जीर्णोद्धार कांग्रेस सरकार की अकर्मण्यता की भेंट चढ़ जायेगा । शहर के हृदय स्थल में मौजूद सबसे बड़ी दैनिक सब्जी मंडी संजय कॉम्लेक्स की हालत लंबे अरसे से खराब है। निर्माण शुरू करने से पहले दैनिक मंडी को सप्ताहिक बाजार में शिफ्ट किया जाना है इस संबध में होने वाले खर्चों का प्रावधान भी टेंडर में नही किया गया इसलिए ठेकेदार की निर्माण कार्य शुरू करने में कोई रुचि नही है। संजय कॉम्प्लेक्स जीर्णोधार को लेकर स्थानीय विधायक प्रकाश नायक एवम महापौर जानकी काटजू को चुप्पी को रहस्यमय बताते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा विधायक प्रकाश नायक जनता के सुख दुख में साथ खड़े रहने दावा महज कागज़ी है उन्हे जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। उमेश अग्रवाल ने प्रकाश नायक को घूमने फिरने वाले विधायक की संज्ञा दी है। पिछले महीने वार्ड नंबर 27 में कांग्रेस की करारी हार का जिक्र करते हुए उमेश अग्रवाल ने कहा कांग्रेस आम जनता के मध्य अपना विश्वास खो चुकी है। इस सरकार को अब सत्ता से हटाने का सही वक्त आ गया है। विधायक एवम महापौर में हिम्मत है तो सार्वजनिक रूप से एक तिथि तय कर आम जनता को बताए कि कब तक संजय कॉम्प्लेक्स का जीर्णोधार शुरू होगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *