दस रू के सिक्को को लेकर लोगो में जागरूकता लायेंगे

प्रेस विज्ञप्ति

चेंबर ऑफ कामर्स रायगढ़ की सराहनीय पहल

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स एंड इन्ड्रस्ट्रीज ने दस रुपए के सिक्के का प्रचलन को लेकर रायगढ़ जिले में फैली भ्रमकता को दूर करने और सप्ताह में एक दो दिन बैंक के सभी ब्रांचों में चिल्हर के लेन देन के लिए एक अलग काउंटर खोले जाने के संबध में स्टेट बैंक आर.बी.ओ महाप्रबंधक से मुलाकात की है। ज्ञात हो कि रायगढ़ जिला के व्यापारी लागतार छ. ग चेम्बर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज से व्यापारियो की अति आवश्यक मांग दस रुपए के सिक्के को लेन देन में गति लाने के लिए कहा जा रहा था। इसे गंभीरता से लेते हुए चेंबर ऑफ कामर्स जिला अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर और महासचिव मनीष उदासी व परितोष शुक्ला ने स्टेट बैंक महाप्रबंधक विभाष कुमार से मिलकर व्यापारियों की मांग को उनके समक्ष रखा। शहर के मार्केट में दस रुपए के सिक्के को लेकर भ्रामकता फैली हुई है। छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों की यह मांग रही है की दस रुपए का सिक्का बराबर मार्केट में चलाया जाय। साथ ही बैंक के माध्यम से छोटे नोटों का वितरण सीधे जरूरतमंद को किया जाये। छ.ग चेंबर ऑफ कामर्स रायगढ़ की टीम ने अब इस बड़ी परेशानी को हाथो – हाथ लेकर एसबीआई बैंक महाप्रबंधक से मिलकर व्यापारियों और आम जन के हित में चर्चा की गई जिसमें कहा जा रहा है स्टेट बैंक और चेंबर ऑफ कामर्स के तत्त्वाधान में जल्द ही एक जागरुकता अभियान की शू रुवात की जायेगी जिसमें दस रुपए के सिक्के के लेन देने को लेकर शहर के सभी व्यापारियों के दुकानों के सामने में एक स्टीकर लगाया जायेगा। ताकि वे दस के सिक्के को उपयोग में लाने के लिए किसी तरह का संकोच न करें। और आम जनता भी इस स्टीकर को देखकर दस रु के सिक्के को लेने में कोई झिझक ना रखे अभी तक देखा जाए तो लोग दस के सिक्के को लेकर तरह – तरह से भ्रमित हैं। वहीं बैंकों में दस के सिक्के जमा करने से इंकार नहीं किया जा रहा है। बैंक बराबर दस रु के सिक्के जमा ले रही है इस दौरान हुई चर्चा में यह कहा गया कि बैंक अधिकारी और चेंबर ऑफ कामर्स की टीम मिलकर एक अभियान चलाऐगे इस जागरूकता अभियान में शहर के दुकान दुकान जाकर दस रु के सिक्के लेने को लेकर स्टीकर चपकाया जाएगा
लोगो को दस रु के सिक्के लेने देने में कोई झिझक महसूस ना हो इसको लेकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। इस आभियान को सफल बनाने में रायगढ़ कैट ईकाई अध्यक्ष पवन बसंतानी, कैट प्रदेश उपाध्यक्ष महेश जेठानी, कैट के जिला उपाध्यछ सुनील अग्रवाल,चैंबर ऑफ कॉमर्स रायगढ़ ईकाई अध्यक्ष गोपी ठाकुर, महासचिव मनीष उदासी, कोषाध्यक्ष राहुल मोड़ा, प्रदेश सलाहकार रामनिवास मोड़ा, संरक्षक संतोष अग्रवाल, गुरमुख दास वलेचा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर तलरेजा, तरुण अग्रवाल, प्रदेश मंत्री अमित रतेरिया ,नरेंद्र जुनेजा, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल,महेंद्र सिंह पाल, भरत वलेचा, प्रदीप गोयल, सचिव डोलनारायन देवांगन, प्रमोद अग्रवाल, मुबस्सिर हुसैन, अभिषेक अग्रवाल एवं प्रचार सचिव विमल अग्रवाल व परितोष शुक्ला का विशेष योगदान रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *