युद्ध की विभिषिका से बचकर रायगढ़ सकुशल पहुंची सुमन का स्टेशन में आत्मीय स्वागत

रायगढ़। यूक्रेन-रूप में चल रहे युद्ध के बीच वहां फंसे विद्यार्थी बड़ी मुश्किल से निकल पा रहे हैं। ऐसे में रविवार को एक रायगढ़ जिले की बेटी वापस लौटी है। इस दौरान स्टेशन पहुंचते ही छात्रा का जोरदार स्वागत हुआ, साथ ही यूक्रेन में चल रहे युद्ध को याद कर उसके परिजन सिहर गए थे, लेकिन अब बेटी के लौटने के बाद राहत की सांस ली है।
गौरतलब हो कि रायगढ़ जिले से भी करीब दर्जनभर युवक-युवतियां यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने गए हुए थे, लेकिन इन दिनों यूक्रेन और रुस के बीच चल रहे युद्ध के बीच किसी तरह वहां से जान बचाकर लौट रहे हैं। ऐसे में जब से वहां युद्ध चल रहा है, तब से विद्यार्थियों के परिजनों का हाल बेहाल है। हालांकि धीरे-धीरे छात्र लौट रहे हैं। ऐसे में रविार को जिले के किरोड़ीमल नगर निवासी सुमन विश्वकर्मा पिता मोहन विश्वकर्मा बिते दिनों यूक्रेन पढ़ाई के लिए गई थी। इस दौरान वहां युद्ध के चलते बच्चों के साथ उनके परिजन काफी परेशान थे, वहीं जब मोहन विश्वकर्मा को सूचना मिली कि उनकी बेटी रविवार को उत्कल एक्सप्रेस से लोट रही है, तो पूरा परिवार बेटी के स्वागत के लिए रेलवे स्टेशन पहुंच गया था, साथ ही पूरे जोर-शोर से अपनी बेटी का स्वागत किया। इस दौरान सुमन विश्वकर्मा ने बतायी कि यूक्रेन में चल रहे भीषण युद्ध को याद कर रोम-रोम सिहर जा रहा है। हालांकि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के प्रयास से वो सकुशल अपने घर लौट सकी है। ऐसे में सुमन ने दिल से धन्यवाद दिया।