रायगढ़ की सोनाली मिश्रा फंसी यूक्रेन के खारकीव शहर में

रायगढ़ । रूस-यूक्रेन वॉर के बीच आ रही खबर हम भारतीयों के लिए एक बड़ी चिंता का विषय हो सकती हैं । यहाँ से रूसी सेना के ताबड़तोड़ व विनाशकारी बमबारी व मिसाइल हमलों की वजह खतरनाक बैटल-फील्ड में तब्दील हो चुके यूक्रेन के शहर बड़े शहर खारकीव के पास पिसोचींन एरिया में रायगढ़ की सोनाली मिश्रा सहित 400 भारतीयों के फँसे होने की जानकारी मिल रही हैं। बता दें कि सोनाली मिश्रा यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं जिलें के प्रतिष्ठित आयुर्वेद डॉक्टर टी.के.मिश्रा की पुत्री हैं जो वर्तमान में जिलें के बरमकेला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बतौर सरकारी आयुर्वेद अधिकारी के तौर पर अपनी सेवा दे रहें हैं। डॉ मिश्रा ने हमारे संवाददाता को चर्चा के दौरान बताया कि उनकी भारत सरकार से प्रार्थना है कि वे उनकी बच्ची सहित बाकी सभी 400 भारतीयों को खारकीव शहर से सुरक्षित निकालने की व्यवस्था करें, क्योंकि वहाँ के मौजूदा हालात ऐसे नहीं हैं कि वहाँ फँसे भारतीय नागरिक अपने जोखिम में वहां से सुरक्षित निकल सकें।