छत्तीसगढ़ कोलता समाज ने नुआखाई त्योहार को शासकीय अवकाश घोषित करने पर मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार
रायगढ़ । सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन, रायपुर का पत्र क्रमांक GENS-1001/33/2025-GAD-5 दिनांक 1 अगस्त 2025 के माध्यम से पूर्व में जारी महाअष्टमी स्थानीय अवकाश को परिवर्तित कर “नुवाखाई”(ऋषि पंचमी) दिनांक 28.अगस्त 2025 को स्थानीय अवकाश की घोषणा की गई है। छत्तीसगढ़ में कोलता समाज के लोग दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, सारंगढ़, जशपुर, बिलासपुर, कोरबा, अम्बिकापुर, बलरामपुर, कोरिया जिलों में मुख्यतः निवास करते हैं जिनका मुख्य पेशा खेती-किसानी है।
नुआखाई भाद्रपद शुक्ल पंचमी के दिन मनाया जाता है। ‘नुआखाई’ का शाब्दिक अर्थ है ‘नया खाना’ (नुआ = नया, खाई = खाना)। खेतों में खड़ी नई फसल के स्वागत में यह मुख्य रूप से उड़िसा और छत्तीसगढ़ के किसानों और खेतिहर श्रमिकों द्वारा मनाया जाने वाला पारम्परिक त्यौहार है, लेकिन कोलता समाज के सभी वर्ग इसे उत्साह के साथ मनाते हैं। लोग ‘नुआखाई जुहार’ और ‘भेंटघाट’ के लिए एक-दूसरे के घर आते-जाते हैं। इस अवसर पर मां रामचंडी की पूजा अर्चना कर परिवार के लोग एक साथ अपने बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लें कर नया चावल अन्न को प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते हैं। यह कृषि संस्कृति और ऋषि संस्कृति पर आधारित त्यौहार है, जो अनादि काल से कोलता बंधु इस त्योहार को मनाते आ रहे हैं।
विष्णु देव साय मुख्यमंत्री से विभिन्न माध्यमों से छत्तीसगढ़ निवासी कोलता बंधुओं द्वारा नुआखाई त्योहार को शासकीय अवकाश घोषित करने की मांग की जा रही थी। मुख्यमंत्री द्वारा ऋषि पंचमी दिवस को “नुवाखाई “स्थानीय अवकाश घोषित की गई है जिसके लिए छत्तीसगढ़ कोलता समाज के प्रांतीय अध्यक्ष लोचन प्रसाद सा द्वारा प्रदेश भर के सभी कोलता बंधुओं की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया है। हम मुख्यमंत्री महोदय से यह मांग भी करते हैं कि सभी कोलता बाहुल्य जिलों महासमुंद, सारंगढ़, रायगढ़, जशपुर, अम्बिकापुर, कोरिया, प्रतापपुर आदि जिलों में भी यह घोषणा हो।




वर्सन…..
“हमारे कोलता समाज का मुख्य पर्व नुवाखाई त्योहार को शासकीय अवकाश घोषित करने पर मैं माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी का आभारी हूं, एवं छत्तीसगढ़ कोलता समाज की ओर से धन्यवाद देते हुए नुवाखाई पर्व की शुभकामनाएं देता हूं।
— लोचन प्रसाद सा
प्रांतिय अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ कोलता समाज, रायपुर
“हमारा मुख्य त्योहार नुवाखाई पर्व को माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा स्थानीय अवकाश घोषित करने पर जिला रायगढ़ कोलता समाज की ओर से आभार प्रकट करता हूं, एवं नुवाखाई त्यौहार की शुभकामनाएँ देता हूं।”
— ललित साहा
जिलाध्यक्ष,
छत्तीसगढ़कोलता समाज, रायगढ़
हमारे कोलता बंधुओं का प्रमुख त्यौहार नुवाखाई पर्व को शासकीय अवकाश घोषणा करने के लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री महोदय को छत्तीसगढ़ के समस्त युवा कोलता साथियों की ओर से आभार व्यक्त करता हूं। नुवाखाई भेंट घाट की शुभकामनाएँ- जै जोहार।
—- विलीस गुप्ता
प्रांतीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ
छत्तीसगढ़ कोलता समाज, रायपुर