महानदी के पड़ीगांव में बने नए पुल पर किया चक्काजाम

दे गया धैर्य जवाब, रायगढ़ जिले में यथावत रखने सड़क पर उतरे अंचल के सैकड़ों लोग

रायगढ़। महानदी पुल पर रायगढ़ जिले में यथावत रखने के लिए बरमकेला और सरिया के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सरिया और बरमकेला के ग्राम पंचायतों ने 16000 फॉर्म तहसीलदार बरमकेला को सौंपा था कि हम लोग रायगढ़ जिला में रहना चाहते हैं आज संघर्ष समिति द्वारा महानदी पुल पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
सारंगढ़ जिले का मामले को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा हैं हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद भी सरिया व बरमकेला को रायगढ़ जिले में रखने को लेकर ग्रामीणो का आंदोलन लगातार जारी हैं मांग के समर्थन में सर्वदलीय संघर्ष समिती ने प्रदेश के सबसे बडे पुल पर अनिश्चितकालीन चक्का जाम कर दिया हैं जिससे सड़क के दोनों और हजारों वाहनों की लबी कतार लग गयी हैं चंद्रपुल पुल को मरम्मत के लिये पहले ही भारी वाहनों के लिये बंद कर दिया गया हैं जिससे नेशनल हाईवे का सारा ट्रेफिक इसी एक मात्र पुल से होकर गुजर रहा था जिस पर ब्रेक लगने से स्थिती काफी जटील हो गयी हैं इस पुल की एप्रोच रोड की भी जर्जर हालत को देखते हुये मरम्मत के आदेश दिये गयै थे लेकिन हेवी ट्रेफिक से इसकी भी मरम्मत नहीं हो पा रही आठ दिन पहले इसी समस्या को लेकर पुल पर ग्रामीणो ने चक्का जाम कर दिया था तब प्रशासनिक मान मुनवल के बाद चक्का जाम खत्म हुआ था दुबारा अब फिर चक्काजाम होने से पूरा अवागमन ठप्प हो गया हैं स्थिती को नियंतित करने के लिये जिले भर से भारी पुलिस बल को डिपलाय किया गया हैं एस डी ओ पी सारंगढ़ प्रभार पटेल ने ग्रामीणो से बात कर रास्ता खुलवाने का प्रयास किया लेकिन आंदोलनकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी हजारों ग्रामीण तय कार्यक्रम के तहत धरना देने सुबह से ही पुल पर जमा होने लगें थे उन्होनें बकायदा टेंट व कनात से पुल को घेर कर बीच में ही धरना देना शुरू कर दिया ग्रामीण सरिया व बरमकेला को नये सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में शामिल किये जाने का विरोध कर रहें हैं जब से छत्तीसगढ़ शासन ने नये इस नये जिले के गठन की घोषणा की हैं तभी से यहां के लोग उनको नये जिले में शामिल करने का विरोध कर रहें हैं।
खबर मिली हैं की कुछ दिन पहले सरिया और बरमकेला की ग्राम पंचायतों ने अपनी मांग के समर्थन में 16000 फॉर्म तहसीलदार बरमकेला को सौंपें थे जिसमें उन्होने रायगढ़ जिले में ही रहने की इच्छा जतायी हैं उनकी मांगो पर ध्यान नहीं दिये जाने से संघर्ष समिति ने सुरजपुर महानदी पुल पर आज धरना प्रदर्शन का आयोजन किया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *