अनिश्चित कालीन धरना आज से

ऐतिहासिक धरोहर को बचाने के लिए होगा संघर्ष

रायगढ़ । कल 1 मार्च दिन मंगलवार से स्टेशन चौक रायगढ़ में नटवर स्कूल के नाम बदले जाने सहित उसे हिंदी माध्यम की शिक्षा देने से वंचित किये जाने के विरोध में बेमुद्दत धरना आंदोलन का आयोजन किया जा रहा है ।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए स्कूल बचाओ संघर्ष मोर्चा ने बताया कि
रायगढ़ की ऐतिहासिक धरोहर को बचाने हम सब रायगढ़ वासियों को साथ आना होगा ।
राजा नटवर सिंहजी व सेठ किरोडीमल जी के द्वारा दान में दी गई जमीन व उनके द्वारा लाखो रुपये से इस विशाल इमारत का निर्माण करवाया गया था जो अविभाजित मध्य प्रदेश की सबसे खूबसूरत और भव्य इमारत थी जो आज हम सब की धरोहर है।
जिसे आज आत्मा नंद के नाम से पूरी इमारत को बदला जा रहा है जो हम रायगढ़ वासियों के संवेदनाओं के खिलाफ है हम स्थानीय विभूतियों की इस अपमान को बर्दाश्त नही करेंगे।

इसके अलावा किरोडीमल नटवर स्कूल हिंदी माध्यम में 900 बच्चे पढ़ रहे थे हिंदी माध्यम के सभी शिक्षको का स्थान्तरण कर दिया गया जिससे इन 900 बच्चों का भविष्य अंधकार में चला गया।
हम अंग्रेजी माध्यम के खिलाफ नहीं है ना ही अच्छी शिक्षा व्यवस्था के विरोध में है किंतु एक सुव्यवस्थित शिक्षा व्यवस्था को तहस नहस कर के नई व्यवस्था को लागू करना जिससे पूरे प्रदेश में लाखों बच्चो व शिक्षको के भविष्य पर काले बादल छा जाए।ये कँहा की शिक्षा व्यवस्था का मॉडल है सिर्फ एक नाम के लिए ये व्ययवस्था बदलना कहाँ तक उचित है?
आज आत्मा नंद में 400 बच्चे है और नटवर स्कूल में 900 थे वो 500 बच्चे जो इस व्ययवस्था कि भेंट चढ़ गए वो आखिर कँहा जाएंगे ?
प्रशासन से इन सब मामलों में जब भी सवाल किया गया, हम सब को गुमराह किया गया नतीजा आज आत्मा नंद के नाम पर पूरे प्रदेश में 171 हिंदी माध्यम की स्कूलों की बलि चढ़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *