भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ रहे अधिवक्ताओं को मिली ताकत, आन्दोलन के जोर पकड़ने के आसार……पैदल चलकर पंडाल पर पहुंचा भाजपाई जत्था, समर्थन में लगाये नारे….


रायगढ़। भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी लड़ाई में अधिवक्ताओं के साथ पूरी दमदारी के साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाते हुए प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी व जिला भाजपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल जिला भाजपा के कार्यकतार्ओं के साथ धरना स्थल पर पहुँचे और टकराहट की विषम परिस्थिति के लिए कांग्रेस सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया ’ । भ्रष्ट तंत्र के खिलाफ अधिवक्ता संघ की यह लड़ाई हर छत्तीसगढ़िया की लड़ाई है और भाजपा जनहित की हर लड़ाई में साथ खड़ी मिलेगी । ओपी चौधरी ने कहा कि सिस्टम सरकार चलाती है इस दौरान किसी भी परेशानी के लिए सरकार अपनी जिम्मेदारी से मुँह नही मोड़ सकती ’ इस मामले में बिना जाँच किये एफआईआर दर्ज करने व उनकी गिरफ्तारी का भाजपा पुरजोर विरोध करती है । भ्रष्ट तंत्र की इस लड़ाई की भागीरथी शुरूवात रायगढ के अधिवक्ताओं ने शुरू की है आम जनता के हक अधिकार की लड़ाई की शुरूवात के लिए वकीलों का संघ बधाई का पात्र है । धरना स्थल से ओपी चौधरी ने भुपेश सरकार को वसूली वाली सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि सरकार ट्रांसफर उद्योग चला रही है और अंधाधुंध ट्रासंफर से आम जनता हलाकान हो रही है । आम जनता से मिले भारी बहुमत का भुपेश सरकार पूरी तरह से दुरुपयोग कर रही है।
इस दौरान जिला भाजपाअध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने भी वकीलों के साथ दमदारी से खड़े रहने का वादा करते हुए कहा कि यह लड़ाई किसी दल विशेष की नही बल्कि उस भ्रष्ट तंत्र में खिलाफ है जिससे हर छतीसगढ़िया युवा पीड़ित है । भाजपा नेता उमेश अग्रवाल ने कहा दुख का विषय यह है कि आम आदमी को न्याय दिलाने के लिये लड़ाई लड़ने वाले वकील बंधुओ को भी न्याय पाने के लिए लड़ना पड़ रहा है । काँग्रेस भ्रष्टाचार को खत्म नही करना चाहती बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को खत्म करना चाहती है और भाजपा इसका पुरजीर विरोध करती है ।
आश्चर्य की बात यह है काँग्रेस सरकार के चार विधायक व मंत्री इस जिले से है और वे भी इस संवेदनशील मुद्दे पर मौन है ’ उनके मौन से भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई न केवल कमजोर होंगी बल्कि भ्रष्टाचार करने वालो के हौसले बुलंद होंगे ’ भाजपा के 15 बरस में ऐसी टकराहट की स्थिति निर्मित नही हुई ’ यही भाजपा का सुशासन है ’ भ्रष्टाचार के खिलाफ वकीलों की इस लड़ाई में भाजपा हर स्तर पर कदमताल करती हुई नजर आएगी ’वकीलों के समर्थन में जिला भाजपा कार्यालय से सैकड़ों कार्यकर्ता पैदल चलकर धरना स्थल पहुँचे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *