स्टेशन में बेकार पड़ा बेग स्केनर मशीन
कर्मचारियों के अभाव में नहीं हो पा रहा उपयोग

रायगढ़। रेल मार्ग से होने वाले तस्करी को रोकने के लिए रेल विभाग द्वारा स्टेशन में 14 लाख की लागत से बैग स्केनर मशीन लगाया गया है, लेकिन कर्मचारियों की कमी के चलते सिर्फ सुबह-शाम ही चल पाता है। ऐसे में दोपहर व रात को सफर करने वाले यात्रियों का बैग स्केन नहीं पा रहा है। ऐसे में तस्करी करने वाले आसानी से अपना माल पार कर रहे हैं।
गौरतलब हो कि ट्रेनों की सुरक्षा के लिए रायगढ़ रेलवे स्टेशन में विभाग द्वारा बैग स्केनर मशीन लगाया गया है, लेकिन यहां मशीन को चलाने वाले कर्मचारी नहीं होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं आरपीएफ जवान इस मशीन को सुबह दो घंटा और रात को दो घंटा ही चला पाते हैं, बाकी समय यह मशीन बंद रहता है।
ऐसे में विभाग द्वारा जिस परपज रायगढ़ स्टेशन में १४ लाख रुपए खर्च कर मशीन लगाया गया, उनकी मंशा पर अब पानी फिरते नजर आ रहा है। ऐसे में रेल मार्ग से तस्करी करने वालों को अब सुविधा मिल गई है।
हालांकि आरपीएफ का कहना है कि उक्त मशीन को चलाने के लिए ट्रेंड कर्मचारी की जरूरत है, लेकिन यहां कोई भी कर्मचारी इस मशीन को चलाने के लिए ट्रेंड नहीं है।
ऐसे में सुबह-शाम ही इसे चालू किया जाता है, बाकी समय बंद रहता है। ऐसे में लोगों का मानना है कि बिहार की तरह से आने वाली ट्रेनों में तस्करी की ज्यादा संभावना रहता है, लेकिन जांच नहीं होने से आराम से तस्कर यहां से निकल रहे हैं।
दो शिफ्ट में रहती है ड्यूटी
इस संबंध में सूत्रों ने बताया कि रायगढ़ जिला ओडिशा से लगे होने के कारण अवैध तस्करी की हमेशा शंका बनी रहती थी, हालांकि आरपीएफ द्वारा लगातार यात्री टे्रेनों की जांच की जाती है, इसके बाद भी तस्करी की चिंता सताते रहती है। ऐसे में प्रयास किया जाता है कि दिगर प्रांत से आने वाले यात्रियों की बैग स्केन किया जाए, लेकिन कर्मचारियों की कमी के चलते 24 घंटे इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। साथ ही अधिकारियों का कहना है कि दो शिफ्ट में इस मशीन को चलाया जाता है, जिसमें ८ से १२ बजे तक तथा शाम को ४ से ८ बजे तक इस मशीन को चलाया जाता है।
नहीं हैं ट्रेड कर्मचारी
बैग स्केनर मशीन को चलाने के लिए यहां ट्रेंड कर्मचारी नहीं है, साथ ही जो भी कर्मचारी है वो स्टेशन व ट्रेनों के जांच के लिए भी कम पड़ रहे हैं, ऐसे में जैसे-तैसे काम चलाया जा रहा है। साथ ही इसके लिए कर्मचारी की मांग की गई है, अगर कर्मचारी आते हैं तो मशीन २४ घंटे चालू रहेगा।