यूपीएससी में टॉप करने वाले विकास भोय ने कोलता समाज सहित पूरे रायगढ़ को किया गौरवान्वित – विकास केड़िया

पुसौर की माटी हमेशा से ही शिक्षा व अध्यात्म के क्षेत्र में रहीं है अग्रणी
रायगढ़ । हाल ही में सम्पन्न हुए यूपीएससी हिंदी मीडियम में ऑल इंडिया लेवल पर टॉप करने वाले पुसौर जनपद के ग्राम पड़ीगाँव निवासी विकास भोय को उनके घर जाकर उनकी इस उपलब्धि के लिए शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित करते हुए भाजपा नेता विकास केड़िया ने कहा कि यूपीएससी टॉपर विकास भोय ने अपनी अभूतपूर्व व आसाधारण उपलब्धि से न सिर्फ अंचल के पूरे कोलता समाज का नाम रोशन किया है बल्कि पूरे रायगढ़ जिले को गौरवान्तित किया है।
आगे भाजपा नेता ने कहा कि हमारे पुसौर जनपद के एक छोटे से गाँव पड़ीगाँव से निकलकर देश के सबसे प्रतिष्ठित व कठिन परीक्षा संघ लोकसेवा आयोग ‘यूपीएससी” के हिंदी मीडियम में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करना विकास भोय की दृढ़ इच्छाशक्ति और कठोर परिश्रम का ही परिणाम हैं। विकास की इस स्वर्णिम सफलता से उनके घर-परिवार, गाँव सहित पूरे अंचल के कोलता समाज में उत्साह का माहौल हैं।
भाजपा नेता ने आगे कहा कि पुसौर जनपद हमेशा से ही शिक्षा व अध्यात्म के क्षेत्र में अग्रणी रहा हैं और संघ लोकसेवा आयोग की परीक्षा (हिंदी मीडियम) में सर्वोच्च स्थान हासिल कर पुसौर के विकास भोय ने एक बार फिर पुसौर की माटी का सम्मान बढ़ाया हैं। विकास भोय की इस सफलता से पूरे जिले भर के उन युवाओं में भी एक नई प्रेरणा व सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, जो संघ लोकसेवा आयोग व राज्य सेवा आयोग जैसे प्रतिष्ठित व चुनौतीपूर्ण परीक्षा की तैयारी कर रहें है और सफल होकर प्रशासनिक क्षेत्र में सेवा देने के इच्छुक है।
आज के सम्मान कार्यक्रम में उपास्थित भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शशिभूषण चौहान, अजा मोर्चा पूसौर मंडल अध्यक्ष डिग्रीलाल पाईक, भाजयुमो पूसौर मंडल मिडिया प्रभारी रोहन साव,पूसौर मंडल भाजयुमो विवेक गुप्ता,ऐश्वर्या देव सिंह,अमन वैष्णो साथ अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे