भाजपा का ऐलान हर गरीब को पक्का मकान – ओपी चौधरी

रायगढ़ । प्रदेश के 16 लाख गरीबों को पक्का आवास का हक दिलाने भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने दृढ़ता के साथ यह नारा बुलंद करते हुए कहा भाजपा का यह एलान है कि उनकी सरकार बनते हुए प्रदेश के हर गरीब को पक्का मकान दिया जायेगा । ओपी ने आज प्रदेश की राजधानी में इस मांग को लेकर विधान सभा घेराव की जानकारी देते हुए कहा मोदी जी देश के हर गरीब के लिए पक्का मकान बना कर देना चाहते हैं लेकिन छत्तीसगढ़ कि प्रदेश सरकार प्रदेश के 16 लाख गरीबों के आवास को रोक कर रखी हुई है गरीबों के अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए प्रदेश भाजपा राजधानी की सड़कों पर उतर कर विधान सभा का घेराव करेगी ताकि गरीबों के आवास के हक की आवाज बुलंद की जा सके । आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सत्ता को उखाड़ कर फेंकने का आह्वान करते हुए भाजपा नेता ओपी चौधरी ने प्रदेश के 16 लाख गरीबों को भाजपा की ओर यह विश्वास दिलाया है की उनकी सरकार आते ही प्राथमिकता के साथ सभी गरीबों को पक्का आवास दिया जाएगा । इस संकल्प के साथ भाजपा से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं एवं ऐसे हितग्राही जिन्हें आवास नहीं मिला है सभी को राजधानी चलने का आह्वान करते हुए प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि भाजपा गरीबों के हक की लड़ाई सड़क की लड़ाई लड़ रही है ।