महाराजा अग्रसेन पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में अग्र समाज ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

रायगढ़ । महाराजा अग्रसेन जी पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में रायगढ़ अग्रसेन सेवा संघ ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल को ज्ञापन सौंपा। अग्र समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा मीडिया के माध्यम से दिए गए बयान में समाज के आराध्य एवं भगवान श्री राम के वंशज, महाराजा श्री अग्रसेन जी के प्रति आपत्तिजनक व अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया गया है।

ज्ञापन में कहा गया कि अमित बघेल ने न केवल महाराजा अग्रसेन जी का अपमान किया, बल्कि करोड़ों लोगों के प्रेरणास्रोत श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और सिंधी समाज के आराध्य भगवान के प्रति भी अपशब्द कहे हैं। इससे पूरे अग्रवाल समाज सहित जनमानस की भावनाएं आहत हुई हैं। समाजजनों ने कहा कि ऐसे भड़काऊ बयानों से सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है और किसी अनहोनी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

अग्रसेन सेवा संघ ने मांग की है कि अमित बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो सर्व समाज के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने अग्र समाज को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *