ऐतिहासिक बढ़त के साथ लोकसभा में राधे भैया की जीत पर ओपी ने मतदाताओं के प्रति किया आभार व्यक्त
रायगढ़ । देवतुल्य जनता जनार्दन के समक्ष नतमस्तक होते हुए विधायक रायगढ़ एवम वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मीडिया को दिए बयान में कहा आम जनता ने नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर भरोसा करते हुए राधे भैया को प्रचंड वोटो से जीत दिलाई है इस हेतु वे आम जनता के प्रति आभारी है। आठों विधान सभा में मिली बढ़त में अलावा रायगढ़ विधान में पहली बार मिली बढ़त पर ओपी ने रायगढ़ की जनता का विशेष आभार व्यक्त किया है। लोकसभा में मिली यह बढ़त विधान सभा से भी अधिक रही है। रायगढ़ वासियों ने राधेश्याम राठिया को भरपूर प्यार और आशीर्वाद दिया है। पहली बार केवल रायगढ़ विधानसभा से 69 हजार से अधिक मतों की ऐतिहासिक बढ़त से अभिभूत होकर ओपी
देवतुल्य जनता जनार्दन के समक्ष नतमस्तक है।