ओपी ने कहा – कांग्रेस की 5 साल की सत्ता ने रायगढ़ को विकास के मामले में 25 साल पीछे धकेला

आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के लिए भाजपा जरूरी – ओपी चौधरी

रायगढ़ विधान सभा स्तरीय सम्मेलन पुसौर में सम्पन्न

बतौर वक्ता ओपी चौधरी ने दी रायगढ़ के सतत विकास यात्रा की जानकारी

रायगढ़ । आत्म निर्भर भारत और विकसित भारत के लिए मोदी के नेतृत्व में भाजपा की आवश्यकता पर जोर देते हुए विधायक रायगढ़ वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पुसौर में आयोजित विधान सभा सम्मलेन में कहा सीमा पार सुरक्षा और आंतरिक सुरक्षा के लिए देश में भाजपा की सरकार होना आवश्यक है। स्वदेशी के नारे को बुलंद करते हुए ओपी ने कहा स्वदेशी को अपनाए जाने के लिए एक सौ चालीस करोड़ देश वासियों का साथ जरूरी है। आत्मनिर्भर भारत की यात्रा का वृतांत बताते हुए ओपी चौधरी ने कहा रक्षा के क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत’ का लक्ष्य आयात पर निर्भरता कम करके घरेलू रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देना है। इसके तहत, सरकार ने स्वदेशी हथियारों के निर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए निर्यात पर ध्यान केंद्रित किया है और कई आयातित वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया है। इस पहल के कारण देश का रक्षा उत्पादन 2014-15 में ₹46,429 करोड़ से बढ़कर 2024-25 में ₹1,50,590 करोड़ हो गया है। आयात पर निर्भरता कम करने की पहल महत्वपूर्ण रक्षा तकनीकों के लिए विदेशी देशों पर निर्भरता को कम करती है। इसके लिए मेक इन इंडिया को बढ़ावा देते हुए सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों को देश में रक्षा प्रणालियों के निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया गया।रक्षा निर्यात में वृद्धि के आंकड़ों को देख स्पष्ट है कि भारत अब रक्षा उत्पादों का शुद्ध निर्यातक बनने की दिशा में बढ़ रहा है और 100 से अधिक देशों को निर्यात कर रहा है। घरेलू खरीद को प्राथमिकता देते हुए रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया के तहत, रक्षा मंत्रालय ने पूंजीगत उपकरणों की खरीद के लिए अपने 75% आधुनिकीकरण बजट को घरेलू उद्योगों के लिए आवंटित किया है। रक्षा उत्पादन में वृद्धि के आंकड़े बताते हुए ओपी ने कहा वित्तीय वर्ष 2024-25 में रक्षा उत्पादन 18% बढ़कर ₹1,50,590 करोड़ हो गया है, जो एक रिकॉर्ड है। ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी उपकरणों का उपयोग करते हुएघरेलू रक्षा क्षमताओं की प्रभावशीलता को उजागर किया और विदेशी मांग को बढ़ाया। 2014 में भाजपा की सरकार बनते ही आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ठोस कदम बढ़ाने शुरू कर दिए गए। बहुत सी कारगर रणनीतियों के माध्यम से भारत आत्मनिर्भर बना है। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु स्थानीय उद्योगों और छोटे व मध्यम उद्योगों (MSMEs) को प्रोत्साहित करना, कृषि और ग्रामीण विकास पर ध्यान केंद्रित करना, तकनीकी नवाचार और अनुसंधान में निवेश करना, और बुनियादी ढांचे में सुधार करना शामिल है। इसके अतिरिक्त, नागरिकों को स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने और स्थानीय व्यवसायों का समर्थन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
आत्मनिर्भरता की राह में चलते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान 2020 पहल का उद्देश्य भारत को विभिन्न क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बनाना है। इसके तहत, आर्थिक सुधारों और वित्तीय सहायता के माध्यम से उद्योगों को बढ़ावा दिया गया है। मेक इन इंडिया और विनिर्माण को बढ़ावा देते हुए इस अभियान के तहत, भारत सरकार घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा दे रही है ताकि आयात पर निर्भरता कम हो और निर्यात बढ़े। कृषि और ग्रामीण विकास के मद्देनजर किसानों को बेहतर बीज, उन्नत तकनीक और उचित मूल्य प्रदान करके ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। एमएसएमई और स्टार्ट-अप को प्रोत्साहन देने छोटे और मध्यम उद्योगों को वित्तीय सहायता और सहूलियतें देकर रोजगार सृजन और उत्पादन बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है। नवाचार और प्रौद्योगिकी के तहत अनुसंधान और विकास में निवेश के माध्यम से विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसमें सेमीकंडक्टर और रक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर विशेष जोर दिया गया है।
बुनियादी ढांचा और लॉजिस्टिक्स के तहत बेहतर सड़क, रेल और डिजिटल नेटवर्क के निर्माण से उत्पादन और व्यापार को सुगम बनाया गया है। नागरिकों की भूमिका सुनिश्चित करने भारतीय उत्पादों को खरीदकर, डिजिटल भुगतान का उपयोग करके और स्थानीय व्यवसायों का समर्थन करके सभी आत्मनिर्भरता के लक्ष्य में योगदान दे सकते हैं।
सामाजिक सुरक्षा योजनाएं शुरू की है जिसके तहत जन धन खाते, आयुष्मान भारत, और पीएम उज्ज्वला जैसी योजनाओं ने समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने में मदद की है। ओपी ने कहा सीमा पार

■ आतंकवाद और देश के अन्दर मौजूद नक्सलवाद माओवाद
का खतरा आत्मनिर्भर भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता था लेकिन मोदी सरकार की ठोस रणनीति की वजह से सीमा पार आतंकवाद और देश के अंदर मौजूद नक्सल उन्मूलन में आशातीत सफलता मिली है। सार्वजनिक स्थलों पर पहले आम जनता से अनजानी वस्तुओं से सावधान रहने की अपील की जाती थी । भय आतंक के साये में देश वासियों से आत्मनिर्भरता की उम्मीद सम्भव नहीं है लेकिन मोदी सरकार ने देश के अंदर डर भय का माहौल खत्म किया है। यही वजह है कि देश वासी अब आत्मनिर्भर भारत के यज्ञ में अपने योगदान की आहुति देना चाहते है। साय सरकार के नेतृत्व में छत्तीस गढ़ भी नक्सल मुक्त की दिशा में कदम तेजी से बढ़ा रहा है। इससे विकास की सम्भावना बढ़ेगी और प्रदेश के स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कांग्रेस के पांच सालों में हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार हावी था हर विभाग में माफिया हावी थे लेकिन साय सरकार ने सरकारी स्तर पर हो रहे माफियाराज को खत्म कर आम जनता के मध्य सरकार के प्रति खोया विश्वास लौटाने में सफलता पाई। रायगढ़ में कांग्रेस के पांच सालों की सरकार ने रायगढ़ को विकास के मामले में 25 साल पीछे धकेल दिया । पांच सालो में कांग्रेस विकास के पांच बड़े काम नहीं गिना सकती वही भाजपा ने दो सालों में ही बेहिसाब विकास कार्य किए है। विकास भाजपा की पहली प्राथमिकता है आम जनता ने जिस विश्वास के साथ हमे कमान सौंपी है उसे हम कायम रखेंगे। जनता को जनार्दन बताते हुए कहा आम जनता का काम करने के लिए हमे नामदारो रसूखदारो की गाली भी हंसते हुए स्वीकार है।

कांग्रेस ने ना  विकास किया और ना ही विकास करने देते – ओपी

अर्नगल आरोप लगाने वाली कांग्रेस पर ओपी जमकर बरसते हुए और कहा कांग्रेस ने ना ही विकास कार्य किया और ना ही विकास करने देती । विपक्ष को मौकापरस्त बताते हुए कहा विधान सभा चुनाव के बाद जनता ने लोकसभा और नगरी निकाय चुनाव में भाजपा को बड़ा जनादेश दिया। किसी व्यक्ति विशेष की बजाय जनता का काम करना सरकार की पहली प्राथमिकता है।

पुसौर में आयोजन की सफलता देख ओपी ने की संगठन की सराहना

रायगढ़ विधान सभा सम्मलेन पुसौर में कराए जाने की चर्चा करते हुए ओपी ने कहा जिला मुख्यालय की बजाय उन्होंने विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्र में सम्मेलन कराए जाने की इच्छा जाहिर की थी।जिला भाजपा अध्यक्ष दीवान के अगुवाई में महामंत्री द्वय विकास केडिया जतिन साव सहित पवन शर्मा एवं जिला भाजपा की सराहना करते हुए ओपी ने कहा अभूतपूर्व उत्साह देख राजधानी से आने की थकान दूर हो गई।

आत्मनिर्भर भारत की नई पहचान – ओपी चौधरी

घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी का नारा बुलंद करते हुए सम्मलेन के दौरान बतौर वक्ता ओपी ने कहा देश में 1.59 लाख से अधिक स्टार्टअप कार्यरत भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बन गया है। 100 से अधिक यूनिकॉर्न स्टार्टअप्स ने नया इतिहास रच दिया है।

स्थानीय आत्मनिर्भरता के प्रतीक कुम्हार और कांसा कारीगरों को गमछा-श्रीफल भेंट कर ओपी ने किया सम्मान

स्वदेशी को बढ़ावा देने आत्मनिर्भरता की अनुपम मिशाल पेश करते हुए ओपी ने पुसौर में स्थानीय कुम्हार और कांसा कारीगरों को गमछा-श्रीफल भेंट कर सम्मानित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में ‘स्वदेशी’ अब केवल एक नारा नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण का सशक्त संकल्प बन चुका है।

भारत की वापस सोने की चिड़िया बनाना है – विलिस गुप्ता

कार्यक्रम संयोजक विलिस गुप्ता ने कहा भारत कभी सोने की चिड़िया था लेकिन अंग्रेजी हुकूमत ने देश की संपदा संस्कृति सब लूट ली मोदी जी के नेतृत्व में स्वदेशी अपनाए जाने की अपील को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता जताई।

पुसौर में सम्मलेन के आयोजन हेतु मंडल अध्यक्ष जैमिनी गुप्ता ने की ओपी की सराहना

मण्डल अध्यक्ष जैमिनी ने स्वागत भाषण के दौरान विधान सभा सम्मलेन का आयोजन पुसौर में किए जाने के हेतु विधायक ओपी चौधरी का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा उनके इस निर्णय में भी आत्मनिर्भरता की झलक दिखाई पड़ रही है । इस निर्णय से ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का बढ़ा है। जैमिनी ने भी स्वदेशी अपनाए जाने पर जोर देते हुए कहा भारत को विश्व गुरु बनाने में हम सभी का योगदान होना चाहिए।

कांग्रेस की स्थापना विदेशी ने की थी – मानी सतपथी

नगर पंचायत अध्यक्ष मानी सतपथी ने कहा कांग्रेस की स्थापना विदेशी व्यक्ति द्वारा की गई थी इसलिए उसकी रीति नीति अंग्रेजों की तरह है । विदेशी का बहिष्कार करने की अपील करते हुए स्वदेशी को अपनाए जाने का आग्रह किया।
आत्मनिर्भरता का आशय खुद पर निर्भरता  – बृजेश गुप्त

जिला पंचायत सदस्य भाजपा नेता ब्रजेश गुप्ता ने कहा जैसे नन्हा शिशु अपनी माता पर आश्रित होता है बड़ा होने पर वह स्वय के पैरों में खड़ा होकर आत्मनिर्भर हो जाता है। देश वासियों भी आत्मनिर्भर बनने की अपील करते हुए बृजेश ने कहा मोदी जी का सपना पूरा करने जी जान लगा देंगे।

स्थानीय कसेर बंधुओं के निर्मित बरतनों के उपयोग की महापौर जीवर्धन ने की अपील

जीवर्धन चौहान ने कहा मोदी जी के विजन को पूर्व करना है। स्वदेशी को अपनाये जाने की अपील करते हुए जीवर्धन ने कहा स्थानीय कसेर बंधुओं द्वारा निर्मित कांसा पीतल के बर्तनों को उपयोग में लाना है। अपने पूर्वजो का पुसौर के बाघा डोला में रहने का जिक्र करते हुए कहा इस मंच में मुझे बोलने का अवसर दिया गया यह मेरे लिए सौभाग्य है।

स्वदेशी अपनाकर आत्मनिर्भर बनने की तैयारी – अरुण धर दीवान
अपनी आश्यकताओं की पूर्ति का समान स्वयं बना लेना ही आत्मनिर्भरता है। हमारी आत्मनिर्भरता ही 2047 तक विकसित भारत की कल्पना को साकार करेगी। 1965 के दौरान चीन के साथ हुई लड़ाई के दौरान खाद्यान्न की कमी को देखते हुए तात्कालिक प्रधान मंत्री मोरार जी देसाई के व्रत करने की अपील पर ना केवल उपवास किया बल्कि खाद्यान्न के मामले के देश को आत्मनिर्भर भी बनाया। देश की 70% आबादी युवा है और आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह अनुकूल अवसर है।

स्वदेशी से करे प्यार विदेशी से करे इंकार:- देवेंद्र प्रताप सिंह

राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा मोदी जिनके नेतृव के भारत जल थल नभ सभी क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुआ है। अंतरिक्ष की उपलब्धि सहित ग्रीन ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बहुतेरे प्रयास किए जा रहे है। आयकर में छूट जीएसटी में छूट से आत्मनिर्भर भारत बनाने के प्रयासों को मजबूती मिलेगी। आजादी के बाद सात दशकों तक मोदी सरकार के पहले 65 लाख लोग टैक्स देते थे अब यह संख्या बढ़कर 1.51 करोड़ हो गई यह देश वासियों का मोदी के नेतृत्व पर भरोसे का कमाल है। उन्होंने कहा चाहत में देशी खाना चना मुर्रा प्राथमिकता है और जरूरत के समय स्वदेश में निर्मित साबुन तेल का इस्तेमाल करता हूं

12 सौ लोगों ने फार्म भर स्वदेशी इस्तेमाल की शपथ ली

स्वदेशी का नारा रंग ला रहा भाजपा के इस शाश्वत प्रयास की वजह से सम्मलेन में मौजूद 12 सौ गणमान्य लोगों ने स्वदेशी इस्तेमाल का फार्म भरते हुए स्वदेशी इस्तेमाल की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *