नाली पर गिट्टी-बालू रखने से हुआ जलभराव, निगम प्रशासन ने की कड़ी कार्रवाई
■ संस्कार फ्लेक्स पर 20,000 रुपये का जुर्माना, बिल्डिंग मटेरियल जप्त , हालात सामान्य
रायगढ़ । आज शुक्रवार को गुलमोहर कॉलोनी में नालियों के ऊपर गिट्टी-बालू रखे जाने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे स्थानीय रहवासी परेशान हो उठे। निगम की जांच में पाया गया कि कॉलोनी की मुख्य नाली पर संस्कार फ्लेक्स (अनिता अग्रवाल) द्वारा गिट्टी-बालू रखा गया था, जिसके कारण नाली जाम हो गई और पानी का निकास बंद हो गया।


आयुक्त ब्रजेश सिंह क्षत्रिय के निर्देश पर नगर निगम की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मौके पर ए.ई. सूरज देवांगन, सब इंजीनियर मुन्ना ओझा एवं सफाई दरोगा सहित पूरी टीम मौजूद रही। अधिकारियों की देखरेख में गिट्टी-बालू को जप्त किया गया और तत्काल नालियों की सफाई करवाई गई। त्वरित कार्रवाई के बाद कॉलोनी का जलभराव खत्म हुआ और स्थिति सामान्य हो गई।
निगम प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने पर संस्कार फ्लेक्स पर ₹20,000 का जुर्माना भी लगाया है। अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि सार्वजनिक नालियों या रास्तों पर निर्माण सामग्री अथवा अन्य सामग्री रखकर अवरोध पैदा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय निवासियों ने निगम की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना की और राहत की सांस ली। फिलहाल गुलमोहर कॉलोनी में स्थिति पूरी तरह सामान्य है।








